पुलिस स्टेशन के सामने चोरों ने नगदी और गहने उड़ाए

0
113

संवाददाता शाहपुरा शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे में बढ़ती सर्दी के साथ चोरों ने पुलिस स्टेशन के सामने मकान को निशाना बनाया और गहने नकदी पर हाथ साफ किया जानकारी के अनुसार पुलिस निरीक्षक राजकुमार नायक ने बताया कि पुलिस स्टेशन के सामने रहने वाली उषा कांटिया के मकान में चोरी होने की जानकारी प्राप्त हुई पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और घटना के साक्षय एकत्र किये अनुसंधान जारी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उषा कांटिया अपने परिवार रिश्तेदारी में मकान के ग्रह प्रवेश में गए हुए थे रात्रि में चोरों ने चोरी की जिसकी जानकारी ऊपर रहने वाले किराएदार द्वारा प्राप्त हुई और पुलिस को सूचना दी और लिखित रिपोर्ट में 50हजार नकद एवं सोने की दो रखड़ी एवं चांदी के दो पायजेब आदि सामानों की रिपोर्ट दर्ज कराई गौरतलब है कि पुलिस स्टेशन के सामने 200 मीटर की दूरी पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा के निवास के नजदीक चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।