चोरों ने घर से लाखों का माल किया पार

0
509

संवाददाता भीलवाड़ा। बदनोर क्षेत्र के दडावट ग्राम पंचायत के सोपुरा में रात चोरों ने मकान के शौचालय की जाली की ग्रिल तोड़कर नगदी समेत लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। जिसकी जानकारी प्रभु सिंह रावत व परिवार के अन्य लोगों को अलसुबह हुई। प्रभु सिंह रावत अपने पूरे परिवार के साथ रात को रात्रि जागरण के लिए खेत पर गए हुए थे। चोर पीछे से शौचालय की जाली तोड़कर घर में घुसे और अलमारी में रखे लाखों रुपए के सोने व चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। सुबह होने पर प्रभु सिंह जब बिखरे सामानों को देखा तो उसके होश उड़ गये। पीड़ित ने इसकी सूचना बदनोर पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस सम्बंध में थाना अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया मामले की जांच की जा रही है जल्द ही चोरी की घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।