चाक-चौबंद पुलिस गश्त मैं चोरों ने चार दुकान के ताले तोड़े

113

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर पुलिस चोर के खेल में आमजन व्यापारियों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है अल सुबह चोरों ने पुलिस व्यवस्था की पोल खोलते हुए चार दुकानों के ताले शटर तोड़ डालें और चोरी को अंजाम दिया आक्रोशित व्यवसाययों ने जिला कलेक्टर टीकम सिंह बोहरा को चोरी को लेकर ज्ञापन दिया जानकारी के अनुसार शाहपुर कस्बे में एक बार फिर पुलिस का दावा चाक-चौबंद पुलिस की लच्चर रात्रि गश्त व्यवस्था की धज्जियां उड़ते हुए लकड़ी की बल्ली से बीच बाजार खुलेआम शट्टर को ऊंचा कर दुकान के अंदर के महंगे मजबूत ताले अलमारी गल्ले को तोड़कर नकदी एवं पुरानी चांदी पर हाथ साफ कर दिया शाहपुर कस्बे के व्यावसायिक देवेंद्र बेली की सोने चांदी की दुकान से 950 ग्राम पुरानी चांदी एवं नगदी व्यवसायी राजकुमार अग्रवाल की दुकान से दूसरी बार वारदात करते हुए1लाख नगद नगदी रखा गल्ला ही उठा ले गए बालाजी छतरी पर जयंती गारमेंट्स की दुकान से नगदी रेजगी एवं भगवती किराना से चोरी करने में असफल रहे लेकिन शट्टर तोड डाला शाहपुरा के बीच बाजार में चोरी से व्यापारी में प्रशासन एवं कानून को लेकर आक्रोश एवं नाराजगी है नगर वासियों व्यावसायो का आरोप है कि शाहपुरा में अब तक जितनी भी चोरियां हुई है पुलिस एक का भी राज फास नहीं कर पाई सूचना मिलने पर शाहपुरा विधायक बेरवा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल पुलिस एवं पुलिस निरीक्षक राजू लाल प्लासीया एवं एफएलसी मौके पर पहुंची अनुसंधान जारी है व्यापारी ने बालाजी की छतरी चौकी चालू करने की मांग की एवं दोपहर को व्यवसायों ने जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा को आक्रोशित होकर ज्ञापन सोफा गौरतलब है कि 4 दिसंबर 1981 को देवेंद्र बाली की ज्वेलरी शॉप से राजस्थान की सबसे बड़ी चोरी हुई थी जिसका भी आज तक राज पास नहीं हो पाया

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।