दो दिन में दो मंदिरों पर चोरों ने बोला धावा, एसपी ने दिया स्पेशल टीम गठित करने का आश्वासन

0
147

संवाददाता भीलवाड़ा। हनुमान नगर थाना क्षेत्र के लुहारी के समीप दो दिन में 2 मंदिरों में चोरों ने दानपात्र तोड़ चोरी करने से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया तथा नाराज ग्रामीणों ने भूतेश्वर महादेव मंदिर में एकत्रित होकर पुलिस व प्रशासन के खिलाफ गहरी नाराजगी जताते हुए मौके पर ही पुलिस प्रशासन को बुलाने की जिद पर अड़ गए, जिसके पश्चात क्षेत्रीय विधायक गोपीचंद मीणा मौके पर पहुंचे एवं पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा को मामले से अवगत करवाया। पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने क्षेत्रीय विधायक को आश्वस्त किया कि स्पेशल टीम गठित कर चोरों को अति शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
सरपंच जस्सु देवी के प्रतिनिधि रामप्रसाद मीणा ने बताया कि रविवार की रात को भूतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में चोरों ने धावा बोलकर दान पत्र तोड़ने की कोशिश की, जब दानपात्र नहीं टूटा तो चोरों ने मंदिर में रहने वाले पुजारी औंकार गिरी के साथ मारपीट भी की। सोमवार को पुजारी औंकार गिरी व भूतेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष रामप्रसाद मीणा ने चोरों द्वारा की गई मारपीट एवं चोरी के असफल प्रयास की सूचना पुलिस को दी। उक्त मामले में पुलिस तो कार्यवाही नहीं कर सकी, लेकिन चोरों ने जरूर दूसरे दिन फिर चौथ माता मंदिर में लगे हुए दान पात्र को तोड़ कर दानपात्र की राशि चुरा ली। हनुमान नगर थाने के हेड कांस्टेबल खेमराज मीणा ने बताया कि मौके पर दानपात्र टूटा हुआ मिला तथा दस दस के तीन नोट जंग लगी हुई हालत में भी पड़े मिले।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।