ये हैं क्रिकेट विश्व कप इतिहास के पांच सबसे यादगार मुकाबले

670
8064

खेल डेस्क: ICC क्रिकेट विश्वकप 30 मई से शुरू हो रहा है। विश्वकप के 44 साल के इतिहास में कई रोमांचक मुकाबले खेले गए हैं। जिनकी याद आज भी क्रिकेटप्रेमियों के जेहन में हैं। इनमें 1975 से लेकर 2015 तक के कई मुकाबले यादगार मुकाबलों का जिक्र कर रहे हैं। जो किसी ना किसी कारण से बेहद खास रहे। विश्वकप ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया ने पांच बाक, भारत और वेस्टइंडिज ने दो-दो बार जीती है। इनके अलावा पाकिस्तान व श्रीलंका एक-एक बार विजेता बने हैं।

1975 गैरी की स्विंग से पस्त इंग्लैड
इंग्लैंड सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली व जेफ थॉमसन की चुनौती से वाकिफ था लेकिन इंग्लिश बल्लेबाजों को लिली-जेफ की जगह गैकी गिलमौर की स्विंग ने पस्त कर दिया। गैरी ने 14 रन देकर छह विकेट लिए जिससे इंग्लैंड की टीम 93 रन पर सिमट गई। कंगारूओं ने भी 39 रन पर छह विकेट खो दिए थे लेकिन गैरी की 28 रन की नाबाद पारी व वॉल्टर्स के साथ नाबाद भागीदारी से ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच गया।

1983 कपिल देव का तूफानी शतक
जिम्बॉब्वे उलटफेर की ओर बढ़ रहा था। उसके भारत के पांच बल्लेबाजों को 17 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया था। इसके बाद भारतीय कप्तान कपिल देव ने 138 गेंदों पर 175 रन की तूफानी पारी खेली लेकिन बीबीसी के तकनीकी कर्मियों की हड़ताल के चलते मैच का टीवी पर प्रसारण नहीं हो सका था। कपिल की शतकीय पारी से भारत ने 266 रन का स्कोर बनाया जो जिम्बाब्वे के लिए काफी ज्यादा साबित हुआ।

1999 ऑस्ट्रेलिया टाई मैच में जीता
यह शायद विश्वकप का सबसे रोमांचक मैच था। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 213 रन बनाए थे। अंतिम ओवर में द. अफ्रीका को नो रन चाहिए। फिर एक रन और एक विकेट बचा था। क्लूजनर एक रन के लिए भागे। नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े एलन डोनाल्ड ने उनकी आवाज नहीं सुनी और अपना बल्ला गिरा दिया और वह रनआउट हो गए। मैच टाई रहा लेकिन ऑस्ट्रेलिया बेहतर नेट रन रेट की बदौलत फाइनल में पहुंच गया।

2011 केविन के शतक से अंग्रेज पस्त
इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ 327 रन बनाए। विश्वकप मुकाबले में पहले कभी भी किसी टीम ने इस स्कोर का पीछा नहीं किया लेकिन बेंगलूरू में केविन ओब्रायन ने विश्वकप इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ते हुए आयरलैंड को तीन विकेट से शानदार जीत दिलाई। उन्होंने ऐसा महज 50 गेंद में किया जिसमें 13 चौंके और छह छक्के जड़े थे। ओब्रायन के आने से पहले आयरलैंड की टीम पांच विकेट पर 111 रन पर थी।

2015 ग्रांट ने तोड़ा द. अफ्रीका का दिल
द. अफ्रीका सेमीफाइनल में पहले खेलते हुए 281 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के लिए ग्रांट इलियट ने बेहतरीन पारी खेली। न्यूजीलैंड को जीत के लिए पांच रन चाहिए थे और दो गेंद बची थीं। इलियट ने तेज गेंदबाज डेल स्टेन की गेंद पर मिड ऑन पर शानदार छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई। यह उनकी नाबाद 84 रन की मैच विजयी पारी का अंतिम शॉट था जिससे न्यूजीलैंड की टीम अपने पहले विश्वकप फाइनल में पहुंची।

ये भी पढ़ें:
तीन धमाकों से दहला नेपाल, अबतक 4 की मौत 7 घायल
PM इमरान खान ने फोन कर दी बधाई, मोदी बोले- आतंकमुक्त माहौल जरूरी
उदयपुर की अनोखी प्रथा, शादी में दूल्हा नहीं, उसकी बहन लेती है दुल्हन संग सात फेरे, जानिए कारण
अमेठी पहुंच सुरेंद्र सिंह के शव को स्मृति ईरानी ने दिया कंधा, देखें Video
#JusticeForPayal: रोहित वेमुला और अब पायल तड़वी, कब तक जाति के आधार पर शोषण होता रहेगा?

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here