कोरोना पर पानी होगी विजय, हर व्यक्ति रहे मुस्तैद-भट्ट

0
387

शाहपुरा- जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट ने कहा कि कोरोना महामारी ने हर व्यक्ति को प्रभावित किया है। कोरोना से संक्रमण का खतरा बहुत बडा है। हमें कोरोना पर हर हालत में विजय प्राप्त करनी होगी तथा इसके लिये हर व्यक्ति को सावधान एवं मुस्तैद रहना होगा।
जिला कलक्टर बुधवार को सूचना केन्द्र में जिला प्रशासन तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से लगाई गई कोरोना जागरुकता प्रदर्शनी का मौली बंधन खोलकर विधिवत उद्घाटन करने के पश्चात् मीडिया को संबोधित कर रहे थे। शुभारंभ अवसर पर ग्रांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक श्री अक्षय त्रिपाठी, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री एन.के. राजोरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुश्ताक खान भी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा इसे आमजन के लिये उपयोगी बताया। सहायक निदेशक जनसंपर्क श्री गौरीकान्त शर्मा ने जिला कलक्टर एवं अतिथियों को प्रदर्शनी का अवलोकन करवाया।
जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना महामारी आमजन से जुडी समस्या है। इसने दुकानदार, विद्यार्थी, किसान, मजदूर तथा सभी लोगों को प्रभावित किया है। कोरोना महामारी लम्बे समय तक हमारे साथ चलने वाली है। अतः हमसभी का दायित्व है कि इसके संक्रमण एवं फैलाव से सजग रहते हुए सावधानियां बरतें। इसके लिए आवश्यक है कि सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें, चेहरे पर मास्क पहनें नियमित अन्तराल पर सेनेटाईजेशन करते रहें।
उन्होंने कहा कि बचाव में ही उपचार है। इसीलिए अनलाॅक के इस दौर में हमारी दैनिक दिनचर्या में कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय करें, साधन अपनायें, जागरुक रहें तथा दूसरों को भी जागरुक करें। श्री भट्ट ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के साथ-साथ चिकित्सा विभाग द्वारा भी समय-समय पर कोरोना गई है। आमजन इसका पालन करें।
जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना जागरुकता प्रदर्शनी में संक्रमण से बचाव तथा लोगों को जागरुक करने के लिये फोटो एवं राईटअप के माध्यम से जनोपयोगी जानकारी प्रदान की गई है। हर व्यक्ति को प्रदर्शनी का अवलोकन करना चाहिए। सोशल मीडिया प्लेटफार्म का भी कोरोना जागरुकता के लिये उपयोग किया जा सकता है।
कोरोना जागरुकता प्रदर्शनी 1 जुलाई से 31 जुलाई 2020 तक (राजकीय अवकाशों को छोडकर) आमजन के लिये प्रातः 10 से सायं 6 बजे तक खुली रहेगी। प्रदर्शनी शुभारंभ अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, जिला स्तरीय अधिकारी तथा प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के मीडियाकर्मी उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।