फूलडोल महोत्सव पर नहीं होगा कोई आयोजन, सर्वसम्मति से लिया फैसला, कस्बे में स्वागत

226

फूलडोल में लड्डू प्रसाद मिलेगा ना दर्शन होगें, डोलरों की चरचराहट व केसियों की गूंज नहीं होगी

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा में होलिका दहन से रंगपचंमी तक होने वाले रामस्नेही संप्रदाय के फूलडोल महोत्सव के दौरान किसी भी प्रकार का कोई आयोजन नहीं होगा। रामनिवास धाम के बाहर नगर पालिका की ओर से भी फूलडोल महोत्सव के लिए अस्थायी बाजार नहीं लगाया जायेगा। महोत्सव के दौरान पांच दिनों तक रामनिवास धाम में भी सामान्य जन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। रामनिवास धाम में केवल संतों की मौजूदगी में महोत्सव के आयोजन प्रातकालीन सत्र में होगें। आचार्यश्री के प्रवचन वर्चुअल होगें। प्रशासन के इस निर्णय का शहर में सभी वर्गो ने स्वागत किया है। अब फूलडोल महोत्सव के दौरान रामद्वारा में न तो लड्डू प्रसाद मिलेगा व ना ही रामद्वारा के प्रत्यक्ष दर्शन हो सकेगें। यही नहीं डोलरों की चरचराहट व केसियों की गूंज भी लोगों को नहीं सुनायी देगी।
इस आशय का निर्णय सोमवार को उपखंड अधिकारी आईएएस डा. शिल्पा सिंह व पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी की मौजूदगी में हुई संयुक्त बैठक में लिया गया। बैठक में रामस्नेही संप्रदाय के वरिष्ठ संतश्री रामनारायणजी महाराज, संत नवनिधराम महाराज के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमलसिंह नेहरा, नगर पालिका ईओ आईएएस स्नेहल धायगुड़े, तहसीलदार इन्द्रजीतसिंह, अतिरिक्त विकास अधिकारी महबूब, पीडब्लूडी के एईएन शहजाद खां, सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।