16 को शोभायात्रा व 18 को होगा विशाल जागरण, प्रचार रथ रवाना

0
152

हनुमानगढ़। श्री हनुमान जन कल्याण समिति के तत्वावधान में श्री संकट मोचन बालाजी धाम सेक्टर नंबर 12 परिसर में स्थित श्री श्याम मंदिर हनुमानगढ़ धाम का बाबा श्री श्याम महोत्सव 16 व 18 नवंबर को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। उक्त संबंध में रविवार को विधिवत पूजा अर्चना के साथ प्रचार रथ को रवाना किया गया। प्रातः 9 बजे मुख्य यजमान समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां एवं समिति सदस्यों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना करवाकर जय श्री श्याम के जयकारों के साथ रथ को रवाना किया। आयोजन समिति महासचिव भारतभूषण कौशिक ने बताया कि 16 नवंबर 2022 को 2ः15 बजे श्री श्याम प्रभु की शोभायात्रा श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गाे से होती हुई श्री संकट मोचन बालाजी धाम पहुंचेगी जिसमें सैकड़ों  महिलाएं और श्याम भक्त भाग लेंगे। इसी कार्यक्रम के तहत 18 नवंबर 2022 शुक्रवार को रात्रि 8ः15 बजे श्याम बाबा का विशाल जागरण होगा इसमें हनुमानगढ़ की पावन धरा पर पहली बार वृंदावन धाम बरसाना से पूर्णिमा दीदी एवं जयपुर से मनीष घीवाला, हनुमानगढ़ से देव चुघ तथा कुमार नीरज बाबा का गुणगान करेंगे।इस मौके पर समिति संरक्षक शेर पाल सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष मांगू सिंह शेखावत, उपाध्यक्ष सुरेंद्र बंसल, महासचिव भारतभूषण कौशिक, कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल, बनवारी कुकना ,रामगोपाल गोदारा, नरेश शर्मा ,गुरचरण धूडिया, मोहित बलाडिया, पंडित विकास शर्मा, मलकीत सिंह मान, श्यामसुंदर झंवर, संदीप बिंदल, इंदर मोहन कटारिया, गुरसेवक सिंह ,वीरेंद्र शर्मा ,नरेश चांडक, सुदेश गोयल, संजय गुप्ता, राजू गोयल गगन नागपाल, अशोक पारीक, प्रदीप महर्षि, रिंकू गोयल निशू अग्रवाल दिनेश मित्तल व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।