दिपावली पर भीलवाड़ा जिले में “करसों खेत खलाण” साहित्यिक प्रोग्राम होगा

0
320

संवाददाता भीलवाड़ा। इस बार भीलवाड़ा जिले मे खरसों खेत खलाण ग्रामीण साहित्य संस्कृति संवर्धन समिति ढोडी कोटा शाखा जहाजपुर जिला भीलवाड़ा की ओर से दीपावली के पावन पर्व पर बेल पूजन और गोवर्धन पूजन का आयोजन करवाया जा रहा है इस कार्यक्रम में भीलवाड़ा जिले को ही मान्यता दी जाएगी । उक्त कार्यक्रम में जो सर्वश्रेष्ठ सजावट के साथ बैल पुजन व गोवर्धन पुजा करेंगे उसको समिति की और से प्रस्तुति पत्र साथ ही प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा । समिति के भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष योगेश योगीराज मीणा ने बताया की समिति की तरफ से यह सम्मान उनको कोरोना कब खत्म होने के तुरंत बाद समिति की ओर से आयोजित साहित्यिक कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को अपने द्वारा पुजे गए बैल पूजन और गोवर्धन पूजा की फोटो के साथ अपना पूर्ण पता आयोजक समिति के व्हाट्सएप (7413065633) नंबर पर भेजने होंगे। समिति की तरफ से बताया गया कि इस प्रोग्राम का उद्देश्य लुप्त होती हुई संस्कृति को सहजने-सवारने एवं बचाए रखना ही हमारा प्रमुख उद्देश्य है

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।