मांगट देव मालाजी मंदिर में पांच दिवसीय कार्यक्रम होंगे

0
174

शाहपुरा श्री मांगट देव माला जी मुख्य धाम मंदिर मेडी भालिया, बड़ा खेडा (टाट गढ़) जिला ब्यावर में भगवान् देव नारायण एवं माँगट देव माला जी कि मूर्ति स्थापना के अवसर पर शनिवार 13 अप्रेल 2024 से 17 अप्रेल 2024 तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया है इस कार्यक्रम के प्रथम दिन 13 अप्रेल को प्रात : 9 बजे शोभा यात्रा , 14 अप्रेल को अन्नाधिवास हवन यज्ञ कार्यक्रम, 15 अप्रेल को पुष्पाधिवास, हवन, यज्ञ कार्यक्रम ,16 अप्रेल को हवन यज्ञरात्रि सत्संग ,17 अप्रेल को भगवन देव नारायण एवं मांगट देव मालाजी कि मूर्ति स्थापना ,आरती पूर्णाहुति प्रवचन ,उद्बोधन , महाप्रसाद वितरण होगा। इस कार्यक्रम के परम आदर्श महा मंडलेश्वर स्वामी जगदीश पूरी जी महाराज , निरंजनी आश्रम शक्कर गढ़ एवं इस कार्यक्रम के प्रधान पंडित श्री श्री 108 पूज्य श्री नरेशपुरी जी महाराज अकल पुरी धुनी (बागलिया ) तथा यज्ञाचार्य पूज्य संत श्री श्री रामकृष्ण दासजी महाराज पाटन बदनोर जिला ब्यावर होंगे।इस कार्यक्रम के आयोजक मांगट देव मालाजी मंदिर विकास एवं प्रबंध समिति तथा समस्त ग्रामवासी होंगे। यह जानकारी अध्यक्ष देवराज जैन ने प्रदान की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।