श्रीलंका: रविवार को पल्लेकेल मेें खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे मैच के दौरान श्रीलंकाई फैन्स ने हंगामा कर दिया। वे अपनी टीम की घटिया परफॉर्मेंस से बहुत नाराज थे। इस वजह से कुछ देर खेल रूका रहा। इस दौरान पूर्व कप्तान धोनी का एक बार भारतीय फैन्स को कूल अंदाज देखने को मिला।
दरअसल, जिस दौरान दर्शक हंगामा कर रहे थे, तब धोनी और रोहित शर्मा मैदान पर ही थे। तभी धोनी मैदान पर ही लेट गए और झपकी लेने की एक्टिंग करने लगे। जिसके बाद उनकी यह तस्वीर और वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। इस दौरान कमेंटेटर ने भी कहा कि यह सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी ही कर सकते हैं।
“Only #Dhoni can have a nap in the middle of the ground during match” 😂#SLvIND #INDvSL pic.twitter.com/Nlh0WRXZun
— Shaun Shadrak (@shauntweets7) August 27, 2017
- मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए मेजबान टीम ने 50 ओवरों में 9 विकेट पर 217 रन बनाए थे। जिसमें लाहिरू थिरिमाने ने सबसे ज्यादा 80 रन की इनिंग खेली, वहीं दिनेश चांडीमल ने 36 और सिरिवर्धना ने 29 रन बनाए थे।
- जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही और 9 रन पर पहला विकेट गिर गया। इसके बाद 61 रन पर लगातार दो विकेट गिरने के बाद टीम पर हार का खतरा मंडराने लगा। हालांकि पांचवें विकेट के लिए हुई 157* रन की पार्टनरशिप के बाद टीम ने ये मैच बड़ी आसानी से जीत लिया। श्रीलंका की ओर से धनंजय ने 2 तो मलिंगा और फर्नांडो ने 1-1 विकेट लिया।
- भारत की ओर रोहित शर्मा ने सेन्चुरी लगाते हुए 124* रन बनाए। वहीं एमएस धोनी ने 67* रन की मैच विनिंग इनिंग खेली। भारतीय टीम ने 45.1 ओवर में 218 रन बनाकर मैच जीत लिया। जसप्रीत बुमराह को उनकी जबरदस्त बॉलिंग की वजह से मैन ऑफ द मैच चुना गया।
- 218 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया जब 44 ओवर में 210/4 रन बना चुकी थी, तभी नाराज मेजबान दर्शकों ने मैदान पर बोतलें फेंकीं, जिससे मैच रुका रहा। इस बीच दर्शकों को स्टेडियम से निकाला गया। टीम इंडिया के बल्लेबाज जीत के लिए बचे हुए 8 रन बनाने के लिए मैदान पर लौटे। आखिरकार 45.1 ओवर में टीम इंडिया ने 218/4 रन बनाकर मैच जीत लिया।
ये भी पढ़ें:
- Photos: कभी यहां खूब होती थी वेश्वावृत्ति, अब बन गए नरभक्षी
- आप सोचते रहिए, इस विदेशी लड़की ने बदल भी दी यूपी के कई गांवों की तस्वीर…
- भारतीय संस्कृति का चेहरा खराब करते धर्मगुरू और उनके अंधभक्त
- खुलासा: डेरा सच्चा सौदा ने भाड़े पर बुलाए थे गुंडे, ये दिया था खास ऑफर
- कई ऐतिहासिक फैसले दे चुके हैं देश के नए चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा
- उपचुनाव: गोवा में दोनों सीटों BJP की बल्ले-बल्ले, बवाना में कांग्रेस आगे
- ये है टॉयलेट एक नफरत कथा: रोज धमकियां, 12 केस दर्ज
- फेसबुक-ट्विटर पर इन 7 चीजों का नहीं रखा ध्यान, तो खुल जाएगी आपकी पोल
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)