हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिला माहेश्वरी सभा हनुमानगढ़ द्वारा शुक्रवार को महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को महाराष्ट्र के नांदेड़ में प्रख्यात बिल्डर एवं समाजसेवी संजय बियानी की क्रूर हत्या की भर्त्सना और अपराधियों पर कठोर कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि महाराष्ट्र के नांदेड़ निवासी प्रख्यात बिल्डर माहेश्वरी समाज के युवा समाजसेवी संजय बियानी की 5 अप्रैल 2022 को दिन दहाड़े कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। पूरे भारतवर्ष में वैश्य समाज के प्रतिभाशाली एवं सम्पन्न लोगों पर प्राणघातक हमलों से हनुमानगढ़ जिले का माहेश्वरी समाज आहत है । आये दिन वैश्य समाज बनिया वर्ग के व्यापारियों एवं समाजसेवियों की चुन-चुन कर हत्याएं हो रही है। प्रशासनतंत्र विशेषकर महाराष्ट्र राज्य मारवाड़ी समाज को सुरक्षा देने में पूर्णतयाः विफल हो गया है। व्यापारी वर्ग को आये दिन अराजक तत्वों से धमकियां मिलती रहती है उन्हें डराकर उनसे अवैद्य हफ्ता वसूली अराजक तत्व कर रहे हैं। धर्मार्थ कार्यों, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, कुँए, बावड़ी, गौरक्षण, धर्मशाला इत्यादि कार्यों से समस्त समाज की सेवा में धर्म, पंथ, संप्रदाय, लिंग, वर्ण इत्यादि से परे रहकर सक्रिय रहा माहेश्वरी समाज, नांदेड़ (महाराष्ट्र) जैसे छोटे से शहर में समाजसेवी, भामाशाह की खुले आम हत्या से स्तब्ध है। इस जघन्य अपराध की जितनी भी निन्दा की जाये कम है। ऐसी घटनाओं से सम्पूर्ण माहेश्वरी समाज अपने आपको भयभीत महसूस कर रहा है। हनुमानगढ़ जिला माहेश्वरी सभा हनुमानगढ़ ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर इस घटना की तत्काल उच्च स्तरीय जाँच सीबीआई से करवाई जाकर अपराधियों को गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दिलवाई जाये साथ ही वैश्य लोगों के प्रतिष्ठान एवं घरों की सुरक्षा बाबत शासन को निर्देश प्रदान किये जावे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रतनलाल लाहोटी, सचिव राधेश्याम लखोटिया, शिवभगवान ढुढाणी, नारायण राठी, विजय सिगची, पार्षद श्यामसुन्दर झंवर, रविशंकर मूदड़ा, जुगलकिशोर राठी, , सत्यनारायण कर्वा, सतीश चितलांगिया, जगदीश लखोटिया, सुरेन्द्र जांजू, सुरेन्द्र बिहानी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।