331 हरिबोल प्रभात फेरीयो का हुआ विशाल संगम।लगाया छप्पन भोग।

0
126

संवाददाता शाहपुरा शाहपुरा भीलवाड़ा भीलवाड़ा जिले में मेवाड़ के सुप्रसिद्धधाम कोटडी चारभुजानाथ में मोडूराम तेली फालसा द्वारा विशाल छप्पन भोग लगाया गया जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा ,चित्तौड़गढ़ ,राजसमंद, अजमेर ,टोंक, बूंदी जिले व मध्य प्रदेश सहित 331 गावो की प्रभात फेरी मंडलियो का रविवार को कोटड़ी चारभुजामन्दिर में विशाल संगम हुआ।सुबह से ही कीर्तन मंडलियों के पहुचने का सिलसिला शुरू हुआ जो दिनभर चलता रहा। कस्बे में विशाल भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो नन्दराय रोड से शुरू होकर तेजाजी चौक ,सवाईपुर रोड,बस स्टैंड ,सदर बाजार होते हुए चारभुजा मंदिर पहुँची।भजनों व डीजे की धुन पर भक्त नाचते गाते हुए मंदिर पहुँचे रास्ते में जगह जगह भक्तो ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया ।भक्ति से सराबोर मंडलिया भजन कीर्तन करते हुए भजनों पर नाचते गाते चल रही थी। हजारो की संख्या में पहुँचे भक्तो के भजन कीर्तन व श्याम के जयकारों से माहौल धर्ममय हो उठा। महंत प्रकाशदास ने शनिवार भजन संध्या व भजन कीर्तन में भजनों की प्रस्तुति दी जिससे भक्त भजनों की धुन पर झूम उठे।गोशाला के लिए लोगो ने दान दिया।कोटड़ी श्याम को छप्पन भोग लगा कर प्रसाद वितरण किया। महा प्रसादी का आयोजन हुआ ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।