जन्म दिवस पर विशाल रक्तदान करने का लेकर चर्चा हुई

0
271
हनुमानगढ़। टाउन के रॉयल पैराडाइज में शहर के प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक रॉयल पैराडाइज पैलेस हनुमानगढ़ टाउन में हुए।  बैठक में 21 अप्रैल 2023 को राजस्थान विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता, सात बार विधायक रहे व हनुमानगढ़ के जन्मे राजेंद्र सिंह राठौड़ के 69 वे जन्म दिवस पर विशाल रक्तदान करने का लेकर चर्चा हुई। बैठक में सैकड़ों की संख्या में युवाओं व शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने भाग लिया । बैठक में वरिष्ठ नेता प्रेम बंसल, शराफत अली नानू, श्री कृष्ण जीतू वर्मा, कविंद्र सिंह शेखावत, अशोक खींची, विकास गुप्ता,काले खा, विनोद रेगर,राजेंद्र चौधरी ने अपने अपने विचार विचार रखें। उक्त विशाल रक्तदान को ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का कहा। बैठक में 21 सौ यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य रखा । सभी ने इस विशाल रक्तदान को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया । डॉक्टर एमपी शर्मा ने कहा की इस विशाल रक्तदान शिविर में लगभग 5 से 6 ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान संग्रह किया जाएगा।
सुरेश शर्मा ने कहा कि इस विशाल रक्तदान के लिए अलग-अलग कमेटियां बनाई गई हैं जिनको अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई है। जिसमें व्यवस्था, प्रचार प्रसार,रक्तदाता को लाने ले जाने व  उनके नाश्ते की व्यवस्था के लिए अलग-अलग जिम्मेवारी दी है । उन्होंने बताया कि रक्तदान सुबह 8:00 से 4:00 तक रॉयल पैराडाइज में होगा । इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने भाग लिया । इस मौके पर नगर परिषद के पूर्व सभापति राज कुमार हिसारिया,लियाकत अली,पूर्व चेयमैन अमर सिंह राठौड़,शैलेन्द्र सिंह बंटी,पार्षद हिमांशु महृषि, सरपंच हरदीप सिंह, भगवानसिंह खूड़ी,अरुण खिलेरी,प्रदीप ऐरी, नितिन बंसल, महेंद्र सिंह राठौड़, गजेंद्र महलाना, डॉ लोकेंद्र सिंह राधव,प्रकाश तंवर, मोहन चगोई, शिवराज सिंह, जुगल स्वामी,कुलदीप नरुका,शक्ति राजपूत, करनी राजपूत,समीर खीचड़,अशोक सहारण, हन्नी नावपाल, बिल्लू सेन,मदन पूनिया,कृष्ण नायक,राजेन्द्र भाट, गुरचरण सिंह, उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।