क्षेत्र में अपराधों पर नियंत्रण हो आमजन की सुनवाई हो ताकि पीड़ितों को जल्दी से न्याय मिले- चौधरी

0
202

संवाददाता भीलवाड़ा। रायला थाने पर नवनियुक्त थानाधिकारी सुनील चौधरी ने आज रायला थाने का कार्यभार संभाल लिया सुनील चौधरी ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा है कि थाने में परिवादो की त्वरित सुनवाई की जाकर पीड़ितों को न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा।अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए नशे के व्यवसाय पर अंकुश लगाया जाएगा।हमारा उद्देश्य है के आमजन में जो पुलिस के प्रति भाव आमजन में विश्वास अपराधियों में डर कायम रहना चाहिए वह विश्वास हम कायम रखेंगे । क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम तथा चोरियों पर अंकुश लगाया जाएगा।यदि किसी पीड़ित को किसी प्रकार की शिकायत है तो तुरंत हमें रिपोर्ट दें ताकि हम शीघ्र ही कार्यवाही कर अपराध और अपराधियों को पनपने से रोक सकें। यही हमारी प्राथमिकता रहेगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।