ज्ञान, विवेक होता है वही पर धन की बढ़ोतरी होती है साध्वी- डॉ चंद्रप्रभा

0
129

संवाददाता भीलवाड़ा। ज्ञान होगा वही पर लाभ होगा, हमारी बुद्धि निर्मल होगी तो हम अर्जित धन को सुरक्षित एवं संचय करके रख सकते है। ज्ञान की असाधना , ज्ञानी की बुराई, ज्ञान की पुस्तकों एवं अखबार को कभी भी जलावे नही कूड़े में फेंके नही इससे ज्ञान की काफी असाधना होती है। माँ सरस्वती एवं शारदा माँ की जिस पर कृपा होती है वो व्यक्ति कहा से कहा पहुँच जाता है जिसकी हम कभी कल्पना भी नही कर सकते। उक्त विचार तपाचार्य साध्वी जयमाला की सुशिष्या साध्वी डॉ चंद्रप्रभा ने ज्ञानपंचमी के अवसर पर धर्मसभा में व्यक्त किये। साध्वी ने एक घण्टे तक धर्मसभा में सभी श्रावक- श्राविकाओं, बालक- बालिकाओं को माँ सरस्वती का अनुष्ठान करवाया। व्यापारी वर्ग आज के पर्व को लाभ पंचमी के रूप में मनाते है बहुत से व्यापारी आज से नया काम शुरू करते है। साध्वी ने स्वयं का उदाहरण देते हुए बताया कि बचपन मे उनकी बुद्धि इतनी तेज नही थी गुरुणी मैया के चरणों मे आते ही सरस्वती का प्रतिदिन जाप किया जिससे उन्होंने 9 वर्ष की उम्र में प्रतिक्रमण सहित अन्य धार्मिक ग्रंथ कंठस्थ कर लिए।मेवाड़ के उद्धारक मानमल स्वामी का जन्म महोत्सव एवं मरुधर ज्योति मनोहर कंवर म.सा. का 60 वा दीक्षा जयंती समारोह एकासन तप के साथ मनाया। साध्वी चंदनबाला ने कहा कि ज्ञान पांच प्रकार का मति, श्रुति,अवधि,मनपर्याय, केवलज्ञान होता है। ज्ञान की कभी भी असाधना नही करे जिन्होंने भी इसकी असाधना की है तो वह अगले जन्म में गूंगे पैदा हुए है। उत्तराध्ययन सूत्र में वर्णन आता है कि कलिकाल सर्वज्ञ आचार्य हेमचंद्र सूरी ने मन,वचन, काया को वश में करके माँ सरस्वती की साधना की जिससे उन्होंने एक ही दिन में 1400 ग्रंथो की रचना कर डाली। इसी तरह आचार्य जयमलजी ने एक प्रहर के भीतर ही प्रतिक्रमण याद कर लिया। पंडित और ज्ञानी पूरी दुनिया मे पूजे जाते है। संघ के सहमंत्री सुरेन्द्र संचेती ने बताया कि आगामी 12 नवम्बर को गुरुणी मैया झंकार कंवर का स्मृति दिवस सामूहिक एकासन के साथ मनाया जायेगा। धर्मसभा में श्रावक दीपक चोपड़ा ने भक्तिगीत की प्रस्तुति दी। धर्मसभा में संघ अध्यक्ष चन्द्र सिंह चौधरी, मंत्री देवीलाल पीपाड़ा, विजयराज कर्नावट, राजेन्द्र रांका, पुखराज कूकड़ा, पारस मल रांका आदि श्रावक – श्राविकाएं उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।