-दादी की याद में लगाया रक्तदान शिविर, बांटे औषधी पौधे
हनुमानगढ़। गांव जोड़किया में गोदारा परिवार द्वारा दादी विद्या देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में विशेष बात यह रही कि रक्तदान करने वाले व उनके साथ आए सभी मित्रों को गोदारा परिवार द्वारा औषधी पौधे बांटकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। राजेन्द्र गोदारा ने बताया कि दादी विद्या देवी सदैव पर्यावरण के लिये चिंतित रहती थी और उनके द्वारा गांव में अनेकों जगहों पर वृक्षारोपण भी किया गया था और वह स्वयं पौधों की सार सम्भाल करने में विश्वास रखती थी और उन्ही कि प्ररेणा से आज उक्त रक्तदानशिविर का आयोजन किया गया है। जिसका परिणाम है कि पूरा गांव एक और होकर दादी मां की इच्छा को पूर्ण करने के लिये जुट गया और बढ़चढ़ कर रक्तदान किया। उन्होने बताया कि रक्तदान से बढ़कर कोई पुण्य का काम नहीं होता है। आपात स्थिति में जब अपने रक्त से किसी की जिंदगी बचती है तो उस व्यक्ति की कई पीढ़ियों के भावात्मक आशीर्वाद का पुण्य रक्त दाता को मिलता है। रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए आरएएस संदीप कुमार ने बताया कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, किसी के एक यूनिट रक्त से किसी जरूरतमंद की जान बच सकती है। उन्होंने सभी युवाओं से अपील की कि वे इस पुनीत कार्य में सहभागी बनें। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति-पत्र व औषधी पौधा देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर में जिला चिकित्सालय के ब्लड़ बैक द्वारा सेवा दी गई जिसमें 85 युनिट रक्तसंग्रह किया गया व 350 से अधिक पौधों का वितरण आमजन को किया गया। इस मौके पर सुभाष गोदारा, राजेन्द्र गोदारा, बृजलाल गोदारा, राकेश, संदीप कुमार, प्रमोद गोदारा, मोहित, राहुल, अनुज, अनिल, गगनदीप, हर्षित व अन्य युवा मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।