हनुमानगढ़। स्थानीय डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, हनुमानगढ़ टाउन में करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। यह सेमिनार आर्य रत्न डॉ० पूनम सूरी जी (प्रधान, आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा एवं डीएवी कॉलेज प्रबंधकर्त्री समिति, नई दिल्ली) के आशीर्वाद, डॉ वीके चोपड़ा (निदेशक, डीएवी पब्लिक स्कूल, सी.एम.सी) के दिशा-निर्देश, अध्यक्ष रमेश कुमार लिखा के स्नेहिल मार्गदर्शन, क्षेत्रीय संरक्षिका डॉ. सरिता रंजन गौतम एवं प्रबंधक एके शर्मा की देखरेख में तथा प्रधानाचार्य परमजीत कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को दसवीं कक्षा के बाद विषय चयन एवं करियर विकल्पों के प्रति जागरूक करना था। सेमिनार में विद्यार्थियों को उनकी अभिरुचि एवं क्षमता के अनुसार एक उपयुक्त अध्ययन क्षेत्र के चयन के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया। विषय-विशेषज्ञों ने मेडिकल, नॉन-मेडिकल, कॉमर्स एवं आर्ट्स क्षेत्रों में उपलब्ध संभावनाओं एवं अवसरों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल हनुमानगढ़ जंक्शन की प्राचार्या मीनू गुप्ता, विद्यालय के पूर्व छात्र यश संदीप मित्तल (हनुमानगढ़ के यंगेस्ट सी.ए.), अंकित स्वामी (असिस्टेंट ऑडिटर), तथा शिक्षकगण कपिल देव, लवकेश कुमार, वीरेंद्र चावला, रेखा प्रेमजानी, रचना सैनी एवं रेणु चुघ सहित अनेक अभिभावक उपस्थित रहे।
सेमिनार के दौरान प्राचार्या मीनू गुप्ता ने विद्यार्थियों को उनके उद्देश्य एवं लक्ष्यों की स्पष्टता के महत्व पर बल दिया, जिससे वे अपने करियर का उचित चयन कर सकें। पूर्व छात्र यश संदीप मित्तल ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए विद्यार्थियों को सफलता के मार्ग पर प्रेरित किया। वहीं, अंकित स्वामी ने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी रुचि और क्षमताओं के अनुसार करियर का चुनाव करना चाहिए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य परमजीत कुमार ने अपने संबोधन में जीवन में स्वास्थ्य एवं मानसिक संतुलन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यदि हम शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे, तो जीवन की सभी चुनौतियों का सामना आसानी से कर सकते हैं। उन्होंने किशोरावस्था में आने वाले शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तनों के प्रति सजग रहने तथा उनके अनुसार अपने करियर एवं जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लेने की सलाह दी।
यह सेमिनार विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ, जिससे उन्हें अपने करियर विकल्पों को लेकर स्पष्टता मिली। विद्यालय प्रशासन ने इस प्रकार के कार्यक्रमों को भविष्य में भी आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई, ताकि विद्यार्थी करियर संबंधी निर्णय आत्मविश्वास और ज्ञान के साथ ले सकें।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।