इंसानियत से बड़ा कोई मजहब और जाति नहीं है, इसलिए इंसान बनो

0
383

हनुमानगढ़। हुजूर गाजी ए मिल्लत सय्यद मोहम्मद हाशमी मिया और ताजुल उलमा सय्यद मोहम्मद नूरानी मिया के हनुमानगढ़ आगमन पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा पार्षद अब्दुल हाफिज के नेतृत्व में भव्य स्वागत व अभिनंदन किया। पार्षद अब्दुल हाफिज ने बताया कि दोनों धर्म गुरू चार दिवसीय हनुमानगढ़ के दौरे पर आये है। उन्होने कहा कि जिले में अलग अलग जगह पर धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद यह हनुमानगढ़ पहुचे है। हनुमानगढ़ में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हुजूर गाजी ए मिल्लत सय्यद मोहम्मद हाशमी मिया ने संबोधित करते हुए मोहम्मद पैगंबर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मोहम्मद पूरे इंसानियत के रहनुमा थे। सारे इंसान एक मां बाप की औलाद हैं। कुरान को पढ़ो और समझो। तुम में कभी झगड़ा नहीं होगा। हम सभी आदम हउआ की औलाद हैं। लेकिन आज मुस्लिम और हिंदू एक दूसरे को अलग मानते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। हम सब आपस में भाई-भाई हैं,हिंदू मुस्लिम मिल कर रहें। मुसलमानों से हिंदुओं को गैर नहीं समझने की गुजारिश की। उन्होने कहा सब धर्म इंसानियत ही सिखाता है। इस्लाम खिदमत, मोहब्बत, इंसानियत,भाईचारे का नाम है। दहशतगर्दी, आतंकवाद, बेगुनहाओं का खून बहाने का नाम इस्लाम नहीं है। भारत अनोखा देश है, जिसके हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल पूरी दुनिया में दी जाती है। इस्लाम किसी का दिल दुखाने की इजाजत नहीं देता, जो इंसान नहीं वह हिन्दू या मुसलमान भी नहीं है। इंसानियत से बड़ा कोई मजहब और जाति नहीं है, इसलिए इंसान बनो। ताजुल उलमा सय्यद मोहम्मद नूरानी मिया ने कहा कि इस्लाम एकता, भाईचारा और प्रेम का संदेश देता है। हजरत मुहम्मद अल्लाह के आखिरी पैगम्बर हैं, जिन्हे खुद अल्लाह ने फरिश्ते के रूप में भेजा था। उन्होने कहा कि हमें मोहम्मद साहब के बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है। कहा कि अल्लाह ने अपने फरिश्ते जिब्राईल के माध्यम से पैगंबर हजरत मोहम्मद साहेब को कुरान की शिक्षा और संदेश देने भेजा था। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहेब मुसलमानों को कुरान का संदेश देने वाले पहले और आखिरी इंसान थे। इसलिए मुस्लिम समुदाय उन्हें बेहद आदर-सम्मान के साथ इस दिन को याद करते हैं। उन्होंने बेटियों को खुदा का दिया हुआ तोहफा बताया। लोगों के बीच आपस में प्रेम का संदेश दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।