चिकित्सा सेवा और मानवता से बढ़कर कोई कार्य नहीं

0
271
हनुमानगढ़। लॉयन्स क्लब भटनेर द्वारा डॉक्टर्स डे चिकित्सक सम्मान समारोह का आयोजन टाउन एसएस जैन सभा भवन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त न्यायधीश महावीर स्वामी, रीजन चौयरमैन राधाकृष्ण सिंगला थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष दीपक गोयल ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवानिवृत न्यायधीश महावीर स्वामी ने कहा कि चिकित्सक दायित्व बहुत बड़ा होता है। कोरोना काल में चिकित्सकों ने साहस का परिचय दिया और लोगों की जान बचाई। इनका सम्मान किया जाना चाहिए। क्लब सचिव नरेश मेहन ने कहा कि चिकित्सक के लिए चिकित्सा सेवा और मानवता से बढ़कर कोई कार्य नहीं हैं। इसलिए आज के दिन सभी चिकित्सक, चिकित्सा सेवा का व्रत लेकर मानवता की सेवा में लगते हैं। चिकित्सकों के लिए मानवता के लिए समर्पित चिकित्सा सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं हैं। चिकित्सकों को धरती का भगवान कहा जाता है, इसकी गरिमा बनाए रखना चिकित्सकों का परम धर्म हैं।
कार्यक्रम में डॉ. बीआर गुप्ता, डॉ. बलवीर सहारण, डॉ. एसएस गेट, डॉ. एमपी शर्मा, डॉ. केदार गुप्ता, डॉ. अश्वैर्य गुप्ता,  डॉ. श्रेया अग्रवाल, डॉ. नरेश संकलेचा, डॉ. सविता सोनी, डॉ. विजय सोनी, डॉ. राजेश कटेवा, विनोद कटेवा, डॉ. रवि खीचड़, डॉ. विक्रम जैन, डॉ. दिनेश बंसल, पीएमओ डॉ. एमपी पोटलिया, डॉ. विकास चौधरी, डॉ. धर्मवीर कस्वां, डॉ. दिलीप यादव, डॉ सुलाभ बंसल, डॉ प्रीति बंसल, डॉ. विनोद कटेवा, समाजसेवी नरेश (जुगनु), फुडग्रेन मर्चेन्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष संतराज जिन्दल, एसएस जैन के अध्यक्ष प्रवीण दुग्गड़, समिति सचिव बेबी जैन, सुभाष सिंह, किला पर्यावरण समिति के अध्यक्ष जगदीश गुप्ता, भगवानदास बंसल, बार संघ अध्यक्ष मनजिन्द्र लेघा को क्लब द्वारा माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के सचिव लॉयन नरेश मेहन, कोषाध्यक्ष लॉयन सिंपल बंसल, क्लब फाउण्डर लॉयन दिनेश गुप्ता, लॉयन दिवेश नागपाल, लॉयन श्याम रामावत, लॉयन मनमोहन गर्ग, लायन सुरेश धमीजा, लॉयन प्रवीण बंसल टोनी सहित क्लब सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में लॉयन दीपक चड्ढ़ा, लॉयन मनजिन्द्र लेघा, लॉयन चन्दन कांडा द्वारा डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों से केक कटवाया गया। कार्यक्रम के अंत में क्लब फाउण्डर दिनेश गुप्ता ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप  हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।