हनुमानगढ़। टाउन के नगर परिषद रामलीला रंगमंच पर श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला के ग्याहरवें दिन की आरती किरयाना मर्चेन्ट एसोसिऐशन के सदस्यों द्वारा मॉ सन्तोषी जी की सचेतन झांकी कि विधिवत पुजा अर्चना कर आरती की गई ।झांकी के पश्चात राम सुग्रीव मित्रता के बाद, बालि दरबार, सुग्रीव से जंगल में रहने का कारण व बाली से शत्रुता का कारण पुछा व सहायता करने का वचन देने के नाटक का मंचन किया गया । इसके बाद बाली-सुग्रीव युद्व व बाली वध, सुग्रीव का लक्षमण द्वारा राज्य अभिषेक व जामवन्त द्वारा हनुमान को समुन्दर किनारे शक्तियो को याद करवाना एवं हनुमान जी द्वारा सोयोजन समुन्दर का लागकर लंका में प्रवेश तक का नाटक दिखाया गया ।
रामलीला मैदान दर्शको से खचाखच भरा हुआ था, रामलीला का मंचन डायरेक्टर प्रेम पारीक व उपडारेक्टर अशोक मिढ़ा के सानिध्य में किया जा रहा है। बालि कि भुमिका में बहादुर सिंह चौहान,तारा कि भूमिका में मनिष नागपाल,सुग्रीव कि भुमिका में मुकेश स्वामी,राम जी कि भूमिका में ओम स्वामी,लक्षमण कि भूमिका में संजय सैन, हनुमानग जी कि भूमिका में दीपू धूड़िया ने बेखूबी निभाई । समिति सचिव दिनेश तलवाड़िया ने बताया श्रीराम लीला में कलाकरो को रामलीला की सारी शैली और डायलॉग कंठस्थ है । कलाकारो द्वारा पुर्ण मर्यादा के साथ राम लीला का मंचन किया जा रहा है उन्होने बताया पिछले 63 वर्षाे से श्रीरामलीला समिति द्वारा श्रीरामलीला रंगमंच पर श्रीरामलीला का मंचन मंजे हुये कलाकारों द्वारा किया जा रहा है, समिति के अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल ने बताया आने वाली 24 अक्टूबर को श्रीरामलीला समिति द्वारा भव्य दशहरा उत्सव, दशहरा ग्राउड बाईपास हनुमानगढ़ टाऊन में मनाया जायेगा जिसके लिये रावण, मेघनाथ कुम्भकरण के विशाल पुतले तैयार किये जा रहे है,जिसमें रंगीन अतिशबाजी होगी।
इस अवसर पर समिति के सरंक्षक बालकृष्णत गोल्याण,अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल,सचिव दिनेश तलवाड़ीया,उपाध्यक्ष सज्जन बंसल,स्टेज व्यवस्था प्रभारी सुन्दर बंसल,सुरेन्द्र तलवाड़ीया,बालकिशन खदरीया,सतिष गर्ग,तिलक सुधाकर,दीनदयाल मालपानी,चॉदरतन खदरीया,पवन खरदीया,देवेन्द्र गुप्ता, व्यवस्था दीनदयाल टिब्बीवाला व सनातन धर्म महावीर दल के कैप्टन सोनू बंसल व दल के स्वयसेवको ने सम्भाल रखी है । मंच का संचालन मंच सचिव प्रहलाद गुप्ता द्वारा किया जा रहा है
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।