महंत यति नरसिंहानंद द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से देश दुनिया में रोष व्याप्त

0
46

हनुमानगढ़। इस्लाम के आखिरी पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब को लेकर गाजियाबाद के महंत यति नरसिंहानंद द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से देश दुनिया में रोष व्याप्त है। जिला मुख्यालय पर बुधवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एकत्रित होकर इंसानियत और भाईचारे का पैगाम देने वाले पैगंबर हजरत मुहम्मद को लेकर की गई इस टिप्पणी का विरोध दर्ज करवाया और राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि महंत देश का सौहाद्र धूमिल करने पर उतारू हैं, जहां एक दूसरे के धर्म और आस्था की हमेशा फिक्र की जाती रही है। उन्होंने महंत के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। लोगों ने महंत के खिलाफ सख्त धाराओं में कार्यवाही करने की मांग की। सैय्यद लुकमान शाह ने कहा कि धार्मिक अपमान बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह पूरी दुनिया में हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाने की बात है।

बार-बार भारत में ऐसी गुस्ताख़ी की जाती है और ऐसे बयान देकर भारत की एकता व अखंडता को तोड़ने की कोशिश की जाती है। मुख्ती रफीक ने कहा कि ऐसे बयान देकर हिन्दू मुसलमानों को आपस में लड़ाने की कोशिश की जाती है। सैय्यद नाजिम शाह ने कहा कि इस तरह के बयानों से भारत की छवि को ख़राब किया जा रहा है। भारत भाईचारे वाला देश है, भारत में सभी लोग एक दूसरे के धर्म का सम्मान करते हैं। इस मौके पर मोहम्मद इस्ताक भाटी, वली मोहम्मद काले खान, डॉ. इकबाल सरपंच, वारिस सरपंच, उस्नाक खान जण्डावाली, कारी रफीक, सफी मोहम्मद सरपंच, एडवोकेट सद्दाम खान, नूरनबी सरपंच, आजम अली अशरफी, अब्दुल हाफिज पार्षद, जुम्मे खान अध्यक्ष, इमामदीन भाटी, कारी मुराद अली अध्यक्ष, सेवानिवृत्त थानेदार सदीक मोहम्मद, अलादीन ठेकेदार सहित अन्य मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।