NH-148D पर लगा रहता है आवारा मवेशियों का जमावड़ा, दुर्घटनाओं के बाद भी प्रशासन बेपरवाह

0
381

संवाददाता भीलवाड़ा। इन दिनों जगह-जगह लावारिश पशुओं का जमावडा हादसों को न्यौता दे रहे है, गुलाबपुरा भीम 148D हाईवे पर एक तरफ जहां वाहनों में रफ्तार की जंग दिखती है तो वहीं आवारा घूमने वाले मवेशियों की दबंगई भी नजर आती है। गुलाबपुरा से लेकर भीम तक जहां भी हाईवे गांव से गुजरा है वहां आवारा मवेशी शाम के समय सड़क पर डेरा डाल देते हैं। सुराज बस स्टैंड पर कभी कभार मवेशियों का जमावड़ा इतना बढ़ जाता है कि ट्रैफिक लग जाता है। इस कारण कई बार वाहन चालक दुर्घटना का शिकार तक हो जाते हैं। वही रात के समय दुर्घटना से हर रोज हाइवे पर इन गायों की जान जा रही है। रोजाना गाय व सांड़ के झुंड सुराज कस्बे से निकले NH148 हाईवे पर अपना बसेरा बना लेते हैं। सड़कों पर बीच में बैठना झुंड के साथ सड़कों पर चलना लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। सुराज बीच रास्ते में मवेशियों की धमाल और आतंक ने लोगों को परेशान कर रखा है। मवेशी बस स्टैंड बीच सड़क, स्कूल के सामने खटिक मोहल्ला , सहित हर जगह बैठे रहने से ग्रामीण परेशान है। फल सब्जी विक्रेता बाबू नाथ योगी ने बताया की आवारा जानवर किसान कि फसलों को भी चौपट कर रहे है, इन आवारा जानवरों के चलते आए दिन बस स्टैंड पर हादसें होते रहते है। ग्रामीण घेवर रेबारी ने बताया कि क्षेत्र के लगभग सभी ग्रामीण इलाके आवारा मवेशी की चपेट मे, किसान जो अन्नदाता है, वही आज अन्न के लिये मोहताज होता नजर आ रहा है, लोगो द्वारा छोड़ी गई आवारा गाय फसलो को नष्ट कर रही है, इनकी संख्या आज इतनी बड़ गई कि, ये जिस खेत मे जाती है, उस खेत को बिल्कुल नष्ट कर देती है,

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।