चुनाव 2017: बेटी-ब्यूटी कमेंट पर भड़की प्रियंका गांधी, जवाब में कहा- यही है आपकी मानसिकता

352

नई दिल्ली: यूपी समेत पांच राज्यों में चुनाव प्रचार तेज है, तो वहीं नेताओं के बयान भी सुर्खियों छाए हुए है। एक बयान है जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का और दूसरा बयान है बीजेपी के सीनियर नेता विनय कटियार का। दोनों बयानों से सयासी गलियारों में हलचल मच गई।

अपने बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले बीजेपी के नेता विनय कटियार ने बुधवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे ज्यादा सुंदर नहीं हैं उनसे सुंदर तो स्मृति हैं जो जहां जाती हैं, वहां भीड़ इकट्ठी हो जाती है।इस पर प्रियंका ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी सही कहती है. उनके पास ‘ज्यादा सुंदर’ उम्मीदवार हैं। अगर वो मेरी उन मजबूत, बहादुर और सुंदर साथियों, जिन्होंने बड़ी मुश्किलों को पार कर ये मुकाम पाया है, उनमें सिर्फ यही देखते हैं तो मुझे इसपर हंसी आती है. उन्होंने देश की आधी आबादी को लेकर बीजेपी की मानसिकता को उजागर कर दिया है।

इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, ‘विनय कटियार जैसे लोग बनते राम के पुजारी हैं, लेकिन भाषा रावण की बोलते हैं. ऐसे लोगों को पागलखाने भेजना चाहिए।’

वोट की कीमत बेटी की इज्जत से बढ़कर-शरद

मंगलवार को ही जेडीयू के नेता शरद यादव ने बेटी से बढ़कर वोट का बयान दिया, जिस पर वह फंस गए और महिला आयोग ने उन्हें नोटिस थमा डाला। शरद यादव ने एक कार्यक्रम में कहा था कि वोट की कीमत बेटी की इज्जत से बढ़कर है। शरद यादव चुनावी राजनीति के गिरते स्तर और पैसे-वोट के गठजोड़ पर चिंता जता रहे थे। इसी दौरान उन्होंने यह विवादित बयान दिया। शरद ने कहा कि पैसे की बदौलत आज कल वोट को खरीदा और बेचा जाता है। हालांकि शरद यादव ने विवाद को बढ़ता देख बुधवार को इसपर सफाई भी दी, उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया है, वोट और बेटी के प्रति प्यार और इज्जत एक सा हो ना चाहिए।