– भट्टा कॉलोनी में छठे गणेश महोत्सव का आगाज
हनुमानगढ़। जंक्शन की भट्टा कॉलोनी में सिंदूरी बालाजी मन्दिर में छठे गणेश महोत्सव का आगाज बुधवार को हुआ। इस गणेश महोत्सव में खास बात यह है कि इस गणेश महोत्सव को मनाते छठ वर्ष हो चुके है और हर बार मिट्टी से बनी मुर्ति की स्थापना करते है और सभी को मिट्टी से बने गजानन घर में लाने का संदेश दे रहे है। उक्त प्रतिभा मूर्तिकार इंद्राज वर्मा द्वारा बनाई जाती है। पूजारी बलवंत शर्मा ने बताया कि मिट्टी की मूर्ति में पंचतत्व होते हैं, इसलिए पुराणों में भी ऐसी प्रतिमा की पूजा का ही विधान बताया गया है। ग्रंथों में मिट्टी को पवित्र माना गया है। जानकारों का कहना है कि कलयुग में मिट्टी की प्रतिमा को ही ज्यादा महत्व बताया गया है। ऐसी मूर्ति में भगवान गणेश के आवाहन और पूजा से मनोकामनाएं पूरी होती हैं। आयोजन समिति के सदस्य दीपक कश्यप ने बताया कि शिवपुराण का कहना है कि देवी पार्वती ने पुत्र की इच्छा से मिट्टी का ही पुतला बनाया था, फिर शिवजी ने उसमें प्राण डाले थे। वो ही भगवान गणेश थे। शिव महापुराण में धातु की जगह पार्थिव और मिट्टी की मूर्ति को ही महत्व दिया है।
मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमा की पूजा करने से कई यज्ञों का फल मिलता है। केमिकल से बनी या प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्ति पूजा शास्त्र सम्मत नही है। इन मूर्तियों का विसर्जन करने पर नदियों, समुद्र और नहरों में न जाने कितना ही प्रदूषण हम अनजाने में फैला देते हैं। इस लिये आमजन से अपील है कि पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इस बार इको फ्रेंडली गणेशा को घर लाने का विचार करें। पूर्व पार्षद कुलदीप भोभिया ने बताया कि उक्त गणेश महोत्सव का समापन 9 सितम्बर को गाजे बाजे के साथ होगा और नियमित रूप से सुबह शाम बाबा की विशेषआरती का आयोजन होगा। उक्त आयोजन में प्रतिदिन शाम को मौहल्ले की महिलाएं भजन संध्या का आयोजन करेगी। इस मौके पर कुलदीप भोभिया, सुरेश तंवर, बालकिशन राजपुरोहित, योगेश कश्यप, राकेश जोशी, प्रवीण तंवर, रोहिताश शर्मा, दीपक कश्यप, हनी भोभिया, सेटी भोभिया, अंकित, देवांश भाटी ,कुलश्रेष्ठ,, रचित, कार्तिक ,हादिक ,युविका भाविका,चिराग़, मूर्ति कार इंद्राज वर्मा , पूजारी बलवंत शर्मा मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।