हनुमानगढ़। फरवरी माह में एक बालक अपने घर हरिपुरा से चलकर पीलीबंगा थाना पहुंच गया जिसको को पुलिस थाना पीलीबंगा द्वारा गुमशुदा एवं देखरेख का संरक्षण वाला बालक मानते हुए सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया बालक की उम्र करीब वर्ष है बालक से पूछताछ से यह पता लगा कि उसके दादा और पिता हरिपुरा हरियाणा में रहते हैं उसके पिता बीमार रहते हैं उसके दादा हरिपुरा में रहते हैं बाल कल्याण समिति के प्रयासों द्वारा बालक के दादा से संपर्क किया तथा उनको बताया उनका बच्चा बाल कल्याण समिति के संप्रेषण गृह में फरवरी माह से आवासीत है उनको बुलाया गया बालक की काउंसलिंग सदस्य एडवोकेट प्रेमचंद शर्मा एडवोकेट विजय सिंह चौहान अनुराधा सहारण द्वारा की गई और आज गुमशुदा बालक के दादा हंसराज बाल कल्याण समिति में उपस्थित होकर बच्चे को अपने साथ ले जाने बाबत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया ।बालक को ऑपरेशन मिलाप के तहत बालक के दादा हंसराज के संरक्षण में तमाम दस्तावेजी कार्यवाही करने के पश्चात सौंपा गया ।मौका पर बाल कल्याण समिति सदस्य प्रेमचंद शर्मा ,विजय सिंह चौहान, अनुराधा सहारण, कार्यालय अधीक्षक महावीर थालोङ , सहदेव रोझ ,गजेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।