युवाओ ने सफाई अभियान चलाकर किया हरित गांव बनाने का आगाज।

218

संवाददाता भीलवाड़ा। रायला कालियास में युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा नेहरू युवा केन्द्र भीलवाड़ा के तत्वावधान में जिला युवा समन्वयक के निर्दशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा 01 अगस्त से 15 अगस्त तक गांव को स्वच्छ एवं साफ -सुथरा बनाने के उद्देश्य से पूरे भारत के सभी युवा मंडलो के माध्यम से स्वच्छता पखवाड़ा के आयोजन में युवाओं को स्वच्छता अभियान की शुरुआत की । आसीन्द ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुरेश चंद्र चौधरी ने बताया विधालय भवन व मोहल्ले में सफाई अभियान आगाज किया और विधालय भवन में वृक्षारोपण किया गया ओर पेड़ पौधे लगाकर हरित गांव बनाने का प्रयास कर रहे है । साथ ही प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता सन्देश को जन जन तक पहुँचना ग्राम में युवाओं के द्वारा रैली निकाल कर ग्रामीणों को हरित गांव बनाने व सफाई व्यवस्था , खुद के गांव की साफ सफाई रखना व सभी युवाओं को मिलकर तथा पेड़ पौधे लगाकर गांव को हरित गांव बनाने का प्रयास करना गांव में रैली एवं वृक्षारोपण करना सहित एक्शन प्लान के तहत प्रतिदिन गतिविधियों को आयोजित कि जा रही है।इस मौके पर प्रधानाचार्य विमला देवी , श्यामसुंदर साहू , कमलेश यादव , धर्मवीर मीणा ,कालियास नेहरू युवा संस्थान के आसीन्द ब्लॉक कोऑर्डिनेटर माधव जाट,रामदेव कुमावत , सुनील यादव , गगन सुथार अध्यक्ष सुरेश चन्द्र चौधरी ,उपाध्यक्ष रामजस जाट ,सचिव सुनील जाट, सांस्कृतिक सचिव विनोद जाट, सँयुक्त सचिव दीपक लक्षकार, खेल सचिव राजू जाट, महेंद्र जाट, गोपाल भांबू , देवकरण जाट, विजेंद्र कुमार चौधरी महिपाल चौधरी, प्रकाश चन्द्र , सुरेश भांबू सहित युवा मंडल सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।