ईरांस के युवाओ ने पक्षियो के लिये छायादार पेड़ो पर बांधे परिंडे ।

0
336

हर युवा से अपने घर व आसपास एक परिडे बांधने की अपील की।

संवाददाता भीलवाड़ा। रायला थाना क्षेत्र के ईरांस ग्राम पंचायत के पक्षियो के चहचहाहट सुनते रहे तथा ठंडा व स्वच्छ जल पक्षियों के लिए मिलता रहे तो युवाओ के द्वारा परिंडे ग्राम के जगह जगह छायादार पेड़ पौधे के परिडे बांधकर ग्राम के युवाओ को जागरूक किया गया तथा सभी युवाओ से अपील की गई है कि हर युवा अपने घर व आसपास के पेड़ पौधे के एक एक परिडे जरूर बांधे व नियमित स्वच्छ जल भर कर रखे ।
युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र भीलवाड़ा के जिला युवा समन्वयक सुमित यादव के निर्दशानुसार गांव गांव में युवाओं के द्वारा इस गर्मी के मौसम में बेजुबान पक्षियों के लिये अपने आस पास पानी रखे व परिंडे जरूर बांधे । इस दौरान युवा ने नए परिंडे लाकर ये शुरुआत ईरांस ग्राम पंचायत से शुरुआत की ।
इस मौके पर आसीन्द ब्लॉक कोऑर्डिनेटर माधव जाट व सुरेश चन्द्र चौधरी के साथ ईरांस कोषाध्यक्ष मुकेश जाट , पुखराज जाट , मुकेश रेबारी ,शिवलाल जाट , अशोक शर्मा , देवकरण जाट , सुनील शर्मा , कन्हैया लाल सहित युवाओ के द्वारा ग्राम मुख्य जगहों पर प्रथम दिन मिट्टी के 10 परिंडे बांध गये।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।