जगदीश भगवान मेले में युवाओं ने लिया खूब आनन्द

360

संवाददाता भीलवाड़ा। रायला क्षेत्र के कालियास में जगदीश भगवान का मेला क्षेत्र का पहला मेला की शुरुआत यही से होती है , ग्रामवासियो ने खुब मेल में आनन्द के साथ खरीददारी की तथा डोलर , चकरी का आनन्द लेते दिखे थे। रायला थाना क्षेत्र के कालियास ग्राम में भाद्रपद मास की एकादशी को जगदीश भगवान का मेला भरता हे । तेज गर्मी और धूप में जगदीश भगवान को भी छतरी के निचे ही झूला जुलते रहे थे । जगदीश भगवान का मेला गत वर्ष कोरोना महामारी से रोक दिया पर इस बार मेला जमकर भरा है ।
इस अवसर में जगदीश भगवान का मेला का खुलकर भरा है , ग्रामीणों मेला का भरपूर लुभते उठाया है । मेले में डोलर चकरी का खूब आनन्द लेते युवक व युवक्तिया की भीड़ रही थी । जिसमे में क्षेत्र के ग्रामीणों की भीड़ मेला देखने पहुची थी । मेला में ग्रामवासियो ने बड़े उत्साह से मेले का आनन्द लेते युवा और युवक्तिया खरीददारी करती रही । क्षेत्र के महिपाल सिंह चौधरी , राजकुमार त्रिपाठी, सुरेश चन्द्र चौधरी ने बताया कि मेले में ग्रामीणों की भरपूर भीड़ रही थी , मेले में कोरोना महामारी का कोई असर नही दिखा है तथा ग्रामीण मेला ग्रांउड में डोलर चकरी का भरपूर आनन्द लेते रहे थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।