गुरला गांव के एक मकान में 8 फिट के काले जहरीला सांप का ननिहाल आए युवक ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

0
355

संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 758 पर स्थिति ग्राम पंचायत गुरला में गढ़ के पास स्थित दरोगा मोहल्ले के निवासी रमेश दरोगा के मकान में जहरीला साप होने से घर वाले लोगों ओर मोहल्ले वालों में भय व्याप्त हो गया। काले साप को देख कर महिलाएं और बच्चे डर गए और वो भाग कर घर से बाहर निकल आए , वही अपने ननिहाल आए एक युवक ने बहादुरी दिखाते हुए 8 फीट लंबे जहरीले सांप का रेस्ट कर पकड़ा और गांव के वन विभाग की पहाड़ियों में छोड़ा घर वालों को और मोहल्ले वालों को इस भय से मुक्त किया सभी लोगों ने इस बच्चे की प्रशंसा की अगर यह बच्चा समय पर आकर नहीं पकड़ता तो बहुत बड़ी जनहानी हो सकती थी क्योंकि यह जहरीला नाग काला सांप था जो कि काफी जहरिला था उसको पकड़ने के बाद मोहल्ले में शांति हुई गांव के अशोक कुमार ने बताया कि साप का रेस्क्यू प्रमोह ठाकुर ने बड़ी सजकता और सुरक्षा के साथ किया। सांप का रेस्क्यू करने के बाद दूर पहाड़ियों में छोड़ दिया गया अशोक वैष्णव ने बताया कि प्रमोद ठाकुर द्वारा सांप का समय पर रेस्क्यू करने से घरवाले व आसपास के मकान वालों को भय मुक्त कर दिया। अगर टाइम पर सांप का रेस्क्यू नहीं किया जाता तो कुछ अनहोनी भी हो सकती थी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।