बाल कल्याण समिति द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय, आमजन भी करे इनका सहयोग – लक्ष्मीनारायण स्वामी

772
महिला अधिकार फाउण्डेशन ने किया बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष व सदस्यों का सम्मान
हनुमानगढ़। महिला अधिकार फाउण्डेशन टस्ट हनुमानगढ़ द्वारा बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सहित समस्त सदस्यों का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण स्वामी ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुुए राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण स्वामी ने बताया कि बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल, सदस्य विजय सिंह चैहान, प्रेम शर्मा, अनुराधा सहारण, सुमन सैनी ने जब से पदभार ग्रहण किया है हनुमानगढ़ में लगभग प्रतिदिन बालश्रम कर रहे बच्चों व प्रष्ठिानों पर कार्यवाही कर उन्हे पाबंद किया है जिससे कि जिले में बाल श्रम पर रोक भी लगी है और लोग भी जागरूक हुए है। उन्होने बताया कि बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष व सदस्यों द्वारा केवल बालश्रम पर कार्यवाही ही नही कि बल्कि शिक्षा से दूर बच्चों को भी शिक्षा से जोड़ने के लिये राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से भी जोड़ा है जो सराहनीय है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल ने कहा कि मेरा व मेरी टीम का मुख्य उद्देश्य जिले को बालश्रम मुक्त करना है जिस दिशा में राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में कार्यवाही की जा रही है। उन्होने कहा कि फाउण्डेशन के सम्मान के बाद हमारी जिम्मेवारी तो बढ़ी है और साथ ही लोगों की हमसे उम्मीदे भी बढ़ी है और हम उन उम्मीदों पर तभी खरा उतर पायेगे जब लोग हमारा इस अभियान में सहयोग करेगे और जागरूक रहते हुए बाल श्रम कर रहे बच्चों की सुचना हमे देगे। इस मौके पर टस्ट के सदस्यों द्वारा बाल कल्याण समिति के सदस्यों का माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण स्वामी, प्रदेशाध्यक्ष शिवानी, राजदेव, प्रदेश महासचिव भारती, जिलाध्यक्ष तारावंती, सूरतगढ़ तहसील अध्यक्ष सविता, गगनदीप मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।