विजेता खिलाड़ी नासिक में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेगे राजस्थान का प्रतिनिधित्व

0
57

हनुमानगढ़। राजस्थान ताइक्वांडो द्वितीय सीनीयर चौंपियनशिप 2023 का समापन सोमवार को समारोहपूर्वक हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एशियन ताइक्वाडो एसोसिएशन के कोच संजय सूर्यवंशी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला ताईक्वांड़ों संघ के सचिव सद्दाम हुसैन ने की। फाईनल मैच का शुभारम्भ अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर किया। आयोजन समिति सचिव सद्दाम हुसैन ने बताया कि प्रतियोगिता के सभी मैच् रोमांचक रहे। पूरे राजस्थान के 20 जिलों में से 180 खिलाड़ियों ने उक्त राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप में भाग लिया। सेमीफाईनल मैच हनुमानगढ़ बनाम भरतपुर के मध्य खेला गया जिसमें हनुमानगढ़ विजेता रहा। फाईनल मैच जयपुर बनाम हनुमानगढ़ के मध्य खेला गया। फाईनल मैच का रोमांच अंतिम तक बना रहा, दोनो टीमों के खिलाड़ियों ने अपना दम खम दिखाया।

फाईनल मैच में जयपुर ने हनुमानगढ़ को 1 प्वाईट से हराकर जीत का खिताब अपने नाम किया। अतिथियों ने विजेता टीम जयपुर, उपविजेता हनुमानगढ़ व तृतीय भरतपुर को स्मृति चिन्ह व मैडल देकर सम्मानित किया। सचिव सद्दाम हुसैन ने बताया कि समस्त खिलाड़ियों के रहने, खाने, पीने की व्यवस्थाएं संघ द्वारा अपने स्तर पर की गई। राजस्थान ताइक्वांडो के सचिव शहजाद खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाडी 13 अक्टुबंर 2023 से 15 अक्टुुंबर 2023 नासिक मे आयोजित होने वाली राजस्थान ताइक्वांडो सीनीयर राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे भाग लेगे। उक्त प्रतियोगिता को सफल बनाने में भाुनप्रताप सिंह यादव, नथुराम जाट, राजस्थान ताइक्वांडो सदस्य सादाब आलम, मनविन्दर, अमनदीप, यूनस खान, रमजान खान का विशेष सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।