पति की याद में पत्नी ने लगाये 21 पौधे, कहा पौधे के रूप में सदैव बनी रहेगी स्मृति

606

हनुमानगढ़। विकास के नाम पर वृक्षों की अंधाधुंध कटाई और बेलगाम बढ़ती जनसंख्या से धरती पर पर्यावरण संकट बढ़ता जा रहा है। सरकारों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिये अनेकों प्रयास किये जा रहे है परन्तु जब तक प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेवारी नही समझेगा यह संभव नही हो पायेगा। गुरूवार को वाॅलीबाॅल के कोच स्व. सोहन सिंह के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी गुरजिन्द्र पाल कौर ने पौधारोपण कर उनकी स्मृति को सदैव अपने बीच बनाये रखने व आमजन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया। ज्ञात रहे कि गुरजिन्द्र पाल कौर वर्तमान में स्वास्थय विभाग में महिला सुपरवाईजर के पद पर कार्यरत है और इनके पति स्व. सोहन सिंह वाॅलीबाॅल कोच थे जिनके तैयार किये खिलाड़ी राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोह मनवा चुके है। गुरूवार को गुरजिन्दपाल कौर द्वारा गांव मक्कासर पीएचसी व श्मशान भूमि में 21 पौधे लगाकर उनकी सार सम्भाल का जिम्मा लिया व साथ ही अपने कार्यालय में सभी कर्मचारियों व अधिकारियो को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।