भगवान भोलेनाथ के दर्शनों के कपाट खोले

0
388

– काशी विश्वनाथ मंदिर में पूरा दिन रहा मेले जैसा माहौल
हनुमानगढ़। 
श्री नीलकंठ महादेव सेवा समिति द्वारा संचालित काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा शिवरात्रि के दिन ब्रह्म मुहूर्त में कृष्णा रानी गांधी द्वारा अपने पति स्व वकील चंद गांधी की पावन स्मृति में उनके पुत्र राकेश गांधी व चरणजीत गांधी सहित पूरे परिवार द्वारा करवाई गई। 9 ब्राह्मणों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करवाई। प्रातः 10 बजे भक्तों के लिये भगवान भोलेनाथ के दर्शनों के कपाट खोले गये। कपाट खुलते ही भगवान भोलेनाथ के दर्शनों के लिये भक्तों का तांता लग गया। सुबह 10 बजे से रात्रि तक मंदिर में मेला समान माहौल बना रहा। बाबा का अटूट लंगर पूरा दिन चला। श्री नीलकंठ महादेव सेवा समिति के अध्यक्ष अश्विनी नारंग ने बताया कि 31 जुलाई से 6 अगस्त तक नित प्रतिदिन भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना की गई।उन्होने बताया कि महादेव की कृपा से 2018 शुक्रवार को महाशिवरात्रि के दिन ही उक्त मंदिर की नींव रखी गई थी और 2021 शुक्रवार शिवरात्रि को ही मंदिर के कपाट भक्तों के लिये खोले गये है। यह मंदिर विद्वानों के मार्गदर्शन में बनाया गया है जिसमें उक्त मंदिर में शिवलिंग से लेकर गर्भगृह, सत्संग हॉल तक सबका गुणांक 9 है। 81 फीट ऊंचे मंदिर में 36 सीढिय़ां, 36 गुणा 36 का गर्भगृह, 54 गुणा 54 का सत्संग भवन व मंदिर के ऊपर 18 फीट का शिवलिंग बना हुआ है। अब तक मंदिर के निर्माण में करीब 3 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। इस मौके पर सचिव रत्तीराम शाक्य, साहबराम करड़वाल, महावीर शर्मा, राजकुमार नागपाल, विजय भुतना, सुरेन्द्र गाड़ी, सुनील मिढ़ा, चिमन मित्तल, अनिल शर्मा, श्रवण सहारण, सुरेश जेके, रोहिताश शर्मा, दीपक नारंग, नरेश बाघला सहित अन्य समिति सदस्य व श्रद्धालुओं का विशेष सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।