चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के सेवानिवृति में ग्रामवासियों ने किया भव्य स्वागत।

240

संवाददाता भीलवाड़ा। तहनाल स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मुरली मनोहर वैष्णव के रिटायर होने पर तहनाल ग्रामवासियों से ढोल नगाड़ों व साफा माला पहनाकर ओर से भव्य समारोह आयोजित कर उन्हें भावपूर्ण विदाई दी गई। जानकारी के अनुसार मुरली मनोहर वैष्णव ने अपने संघर्षमय जीवन में 33 साल 5 दिन की सरकारी नोकरी पूरी की तथा तहनाल ग्रामवासियों के साथ सामंजस्य से अपनी नौकरी पूरी कि उसके बाद अपने पैतृक गांव खामोर पहुंचने पर खामोर ग्रामवासियों ने गांव के बाहर भव्य स्वागत व सम्मान किया। ग्रामवासियों ने जगह जगह स्वागत किया तथा जुलूस निकाला। कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासी तहनाल व समस्त ग्रामवासी खामोर उपस्थित थे। मुरली मनोहर वैष्णव काफी साल तक अरनिया रासा व खामोर भी रहे ओर विदाई तहनाल से ली।तथा कार्यक्रम के बाद मुरली मनोहर वैष्णव ने समस्त खामोर ग्रामवासियों व तहनाल ग्रामवासियों सहित सभी का आभार प्रकट किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।