पारोली थाना प्रभारी का ग्रामीणों ने दस्तारबंदी व माला पहना कर स्वागत किया।

0
407

शाहपुरा-कोटड़ी उपखंड पारोली थाना के नवनियुक्त थाना प्रभारी का ग्रामीणों ने स्वागत किया।जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने पारोली थाने की कमान सीआई हरिराम वर्मा को सोपी है पुलिस निरीक्षक हरिराम वर्मा ने पारोली थाने मैं कार्यभार ग्रहण किया। इसी दौरान थाना प्रभारी सीआई वर्मा ने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ ही उन पर ठोस कार्यवाही की जाएगी व बजरी माफियाओं पर भी अंकुश लगाया जाएगा गांव में तेज ध्वनि वह तेज रफ्तार से चलने वाले वाहनों पर भी कार्यवाही की जाएगी बिना मास्क बिना हेलमेट वालों को भी समझा कर नियमों का पालन करने की कार्रवाई भी की जाएगी पुलिस थाना आमजन के लिए 24 घंटे द्वार खुले है तथा निष्पक्ष जांच कर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। इसी दौरान देवकिशन सुथार नवल किशोर गगरानी पूर्व सरपंच बिशनिया भेरूलाल शर्मा गोपी पारीक संजय शर्मा आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।