ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करते हुए रोष प्रकट किया

0
142
हनुमानगढ़। हड्डा रोड़ी हटाओ संघर्ष समिति कोहला द्वरा जिला स्तरीय हड्डारोड़ी के विरोध में चल रहा बेमियादी धरना आज 207 वें दिन भी जारी रहा । ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करते हुए रोष प्रकट किया । आज धरना स्थल पर उपस्थित कृष्ण लाल भाटी ने बताया आज कोहला से  हड्डा रोड़ी हटाने के लिए चल रहे अनिश्चित कालीन धरना आज 206 वे दिन में प्रवेश कर गया लेकिन जिला प्रशासन ने आज तक धरना स्थल पर आकर कोई वार्ता न ही हड्डा रोड़ी हटाने की कोई कार्यवाही की । सघर्ष समिति गांधीवादी तरीके से अपना रोष प्रकट कर रहा है , जिसका नुकसान आने वाले समय मे यहां के नेताओ को भुगतान पड़ेगा, इसलिए स्थानिय राज नेताओ से अपील करते है गांव कोहला से हड्डा रोड़ी हटाये और ग्रामीणों को राहत दे ।  इस मौके पर प्रेम राज नाई, मनीराम तेतरवाल,पृथ्वी राज गोदार,जोत राम गोदारा,मोहन लाल नायक,राम कृष्ण नायक,श्याम लाल राबिया, इंद्राज राबिया, राधेश्याम सहारण, लेख राम सुथार, नरसी राम सुथार, मनी राम स्वामी,ओम प्रकाश ढाका, कैलाश टाक,कृष्ण ज्याणी,भीम सेन लडरेचा व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे । इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा  गांव के सभी  लोग हड्डा रोड़ी के मुद्दे पर एक है । आने वाले चुनावों में इस का सबक सिखायेगे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।