संवाददाता भीलवाड़ा। मांडल तहसील के केरिया पंचायत मुख्यालय पर बलाई मोहल्ला ,गाडरी मोहल्ला एवं रेगर मोहल्लों में बरसात के इन दिनों में भयंकर कीचड़ होने से दोपहिया एवं चोपहिया वाहन तो दूर पैदल भी दूभर हो रहा है,इस बारे में कई बार ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत के अधिकारियों को अवगत करा देने के बावजूद भी अभी तक इन मोहल्लों की सुध नहीं ली गई है ।
ग्रामीणों ने बताया की इन मोहल्लों में भयंकर कीचड़ रहता है ,किसान वर्ग खेती का सामान पशुओं के चारा इत्यादि लाने में परेशान हो रहे हैं , कई ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के सचिव से संपर्क कर मोहल्ले में कीचड़ साफ करवाने की मांग की थी लेकिन उन्होंने बजट के अभाव का हवाला देते हुए पल्ला झाड़ दिया ।
पूर्व पंचायत समिति सदस्य देवाराम ने बताया इन मोहल्लों में दिसंबर 2019 में वित्तीय स्वीकृति जारी हो चुकी थी और कार्य आरंभ नहीं होने की स्थिति में उन्होंने पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई थी इसके बावजूद उस शिकायत के दौरान ग्राम पंचायत द्वारा 3 मार्च 2020 को इन मोहल्लों में सड़क मार्ग बनाने का प्रक्रिया शुरू करने का कहा गया था मगर आश्चर्यजनक पहलू यह है कि विभाग द्वारा की वित्तीय स्वीकृति जारी होने एवं सड़क मार्ग का टेंडर जारी होने के बावजूद अब तक इन मोहल्लों में कार्य आरंभ नहीं हुआ है और लोग कीचड़ का दंश झेल रहे हैं ,
उन्होंने बताया कि दूसरे मोहल्लों में स्थिति फिर भी ठीक है लेकिन इन मोहल्लों की स्थिति बरसात के दिनों में बद से बदतर हो रही है अगर शीघ्र ही इन मोहल्लों के कीचड़ को सही नहीं करवाया गया तो ग्रामीण बीमारियों की चपेट में भी आ सकते हैं ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।