दो दिवसीय उर्स मुबारक मेला दुसरे दिन अपनी प्रवान पर रहा

0
131

हनुमानगढ़। निकट ग्राम पंचायत नवां में दरगाह बाबा नादिरशाह पीर का 99 वां दो दिवसीय उर्स मुबारक मेला दुसरे दिन अपनी प्रवान पर रहा। मंगलवार को मेले के दूसरे दिन सुबह विधायक गणेशराज बंसल, जिला लबाना समाज के जिलाध्यक्ष वली मोहम्मद काले खान, हाजी खुदाबख्श, सरपंच सफी मोहम्मद, ,मोहम्मद अली, अकबर खान, दरगाह कमेटी अध्यक्ष खुशी मोहम्मद ने दरगाह पर पहुंचकर चादर चढ़ाकर क्षेत्र की अमन चैन कि दुआ मांगी । आज दरगाह में हजारों कि संख्या में विभिन्न विभिन्न समाज के लोगों ने मेले में शिरकत की। सुबह से हजारों श्रद्धालुओं ने दरगाह पर पहुंचकर मन्नत मांगी। इमाम साहब ने दुआ पढी। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि उर्स में मेले पंजाब, हरियाणा,दिल्ली, उत्तर प्रदेश व राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों के अकीदतमंद शिरकत की उर्स के उपलक्ष्य में गांव में दुकानें सज गई हैं। जिसमें दुकानदार विभिन्न साजो.सामान को बेच रहे हैं। मेले में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। भारी संख्या में पुलिस कर्मचारी तैनात थें जो मेले में व्यवस्था बनाये हुए है ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।