पूर्व सैनिक ने 1 लाख का किया निधि समर्पण
जन-जन की आस्था का प्रतीक भगवान श्री राम के अयोध्या में बनने वाले मंदिर को लेकर जहां पूरे देश भर में जन जागृति के साथ-साथ दान और भेंट देने का अभियान अपने चरम पर है देश के छोटे से छोटे गांव से भी राम मंदिर निर्माण हेतु महिला पुरुष युवा के साथ साथ छोटे-छोटे बच्चों में भी अपनी अपनी सामर्थ्य अनुसार समर्पण निधि भेंट करने की होड़ सी मची हुई है। इसी कड़ी में क्षेत्र के अरनिया रांसा ग्राम पंचायत के लोधा की खेड़ी निवासी पूर्व सैनिक भूरालाल ने राम मंदिर निर्माण के लिए एक लाख एक हज़ार एक सौ ग्यारह रुपये की समर्पण राशि भेंट कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
विदित है की पूरे देश में 14 जनवरी से ही राम जन्मभूमि समर्पण निधि के लिए सहयोग राशि जुटाने का काम विहिप के संगठन कर रहे हैं। रामजन्म भूमि के लिए देश भर में हिन्दू समाजजन अपनी सामर्थ्य अनुसार समर्पण राशि भेंट कर रहे हैं। इस दौरान अन्य ग्रामीणों ने भी समर्पण राशि भेंट कर भगवान श्रीराम का भव्य राम मंदिर का निर्माण शीघ्रता से हो की प्रार्थना की। ग्रामीणों ने बताया कि भव्य राम मंदिर निर्माण पूर्ण होने पर वह भी अपने साथियों के साथ भगवान श्री रामलल्ला के दर्शन करने अयोध्या जरूर पहुंचेगे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।