नए वैरिएंट से आई तीसरी लहर, ओमिक्रॉन की दस्तक

0
404

देश के सभी राज्यों में कोरोना महामारी की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है। नई लहर तेजी से फैलने वाले ओमिक्रॉन वैरिएंट से आई है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को नवीनतम आंकड़ों के आधार पर इसकी पुष्टि की है। कुछ दिनों पूर्व तक देश के सिर्फ पश्चिमी क्षेत्रों में ही ओमिक्रॉन के संक्रमित मिल रहे थे, जबकि उत्तर पूर्वी राज्यों-  पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में मुख्य रूप से डेल्टा वैरिएंट के मरीज ही सामने आ रहे थे। एक सूत्र ने बताया कि नवीनतम आंकड़ों के अनुसार सभी पूर्वोत्तर राज्यों में ओमिक्रॉन के मरीज बड़ी संख्या में मिल रहे हैं। इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि देश के सभी राज्यों में कोविड-19 की तीसरी लहर ओमिक्रॉन के जरिए आ चुकी है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।