ईरांस ग्राम पंचायत के तीसरे चरण के 2958 वोट के साथ 70.97 % वोटिंग हुई।

0
306

संवाददाता भीलवाड़ा। रायला थाना क्षेत्र के आसीन्द ब्लॉक के जिला परिषद 34 व पंचायत समिति वार्ड नं 19 में 4168 वोटो में से 2958 वोट पड़े थे । जो 70.97 प्रतिशत वोटिंग हुई है । पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ कोरोना से बचाव हेतु मास्क व सेन्टाइयर के साथ सावधानी पूर्वक व शांति पूर्ण मतदान किया जा रहा है । ईरांस ग्राम पंचायत के कुल 11 वार्ड को 3 जगह मतदान केंद्र पर वोटिंग हो रही है ।
इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी नेमीचंद शर्मा , पटवारी मुकेश चोटिया , बीएलओ गोविंद प्रसाद साहू , जगदीश चन्द्र बलाई , दयाशंकर आमेटा , राजेश लोहार सहित प्रशासन मौजूद रहे थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।