श्री श्री सीता राम लक्ष्मण हनुमान मंदिर में दिव्य राम कथा का तीसरा दिन श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंगा

35
हनुमानगढ़। टाउन-जंक्शन रोड स्थित नव निर्मित श्री श्री सीता राम लक्ष्मण हनुमान मंदिर में आयोजित पंच दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव का तीसरा दिन भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ। इस्कॉन हनुमानगढ़ द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित इस दिव्य कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की उपस्थिति दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कथा स्थल पर मंगलवार को दिनभर धार्मिक उत्साह और आस्था का माहौल बना रहा।
शाम ठीक 5 बजे कथा का शुभारम्भ हुआ। परम पूज्य भक्ति आश्रम वैष्णव स्वामी महाराज ने भगवान श्रीराम के जीवन की गाथा को अत्यंत भावपूर्ण शैली में प्रस्तुत करते हुए प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक, वनगमन, माता सीता की अग्नि परीक्षा तथा श्रीराम के आदर्शों और मर्यादाओं पर प्रकाश डाला। स्वामी महाराज ने श्रद्धालुओं को यह संदेश दिया कि जीवन में आने वाली कठिनाइयों और परीक्षा की घड़ी में भी श्रीराम जैसे धैर्य और धर्म का पालन करना चाहिए। कथा के दौरान श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर हो गए और पूरा वातावरण “जय श्रीराम” के जयघोष से गूंज उठा।
तीसरे दिन की कथा के साथ-साथ शयनाधिवास अनुष्ठान भी विधि-विधान से संपन्न हुआ। वैदिक मंत्रोच्चारण और पुजारियों द्वारा की गई पूजा-अर्चना ने माहौल को और भी पावन बना दिया। कथा स्थल को आकर्षक झांकियों, रंग-बिरंगे पुष्पों, दीपों की रोशनी और भजन-कीर्तन की मधुर स्वर लहरियों से सजाया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को दिव्यता का अनुभव हो रहा है।
कथा के उपरांत शाम 6:30 बजे भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों और भक्तों ने भगवान श्रीराम के जीवन पर आधारित नृत्य-नाटिका और भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। इसके बाद परंपरागत आरती और भोग के पश्चात श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया।
आयोजन समिति के सचिव मधुसुदन शर्मा, राजेश गोयल, अंजनी चाचाण, डॉ वीएस तिवाड़ी एवं सीए राजेश गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले दिन 11 अप्रैल को अभिषेक और प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा। समिति ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधारें और इस पुण्य अवसर का लाभ उठाकर भगवान श्रीराम की कृपा प्राप्त करें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।