चोरों के द्वारा माँ बेटे के गले के सोने के जेवर व किराने की दुकान का शटर तोड़ कर ले गए सामान।

0
403

संवाददाता भीलवाड़ा। रायला ईरांस चोराये पर राजहंस होटल के सामने गाडुलिया परिवार रहते है जिनके बेटे श्रवण गाडुलिया और उनकी मां के रात्रि को सोते हुए के सोने के जेवर रामनामी व मोती गेले से खोल ले गए व पास 100 मीटर दूर किराने की दुकान शटर तोड़कर दुकान से कुछ रोकडी पैसे व एक बोरी शक्कर , तानसेन गुटका का एक कट्टा , विमल गुटका का एक कट्टा , 502 बीड़ी का एक कार्टून ,सरसो तेल का एक कार्टून , 5 किलो सरस् घी व अन्य खाद्य सामान ले गये थे । दुकानदार प्रेम जाट बताया कि शुक्रवार रात्रि को 2 से 4 बजे के बीच मे अज्ञात चोरों के द्वारा शटर के अंट लगाकर अंदर घुसकर किराने के सामान ले गये थे । जिसकी सूचना रायला पुलिस को दी थी , जहाँ रायला पुलिस मौके पर पहुँच चोरी की वारदात की जानकारी ली ।
वही जानकारी मिली कि ईरांस ग्राम में अज्ञात चोरों के द्वारा रात में ट्रेक्टर व ट्रकों की बैटरियां खोल ले जाते है , तीन दिन पूर्व भी एक ट्रैक्टर की बैटरी खोल ले गये थे जिनकी थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज नही कराई गई थी ।
वही सड़क के किनारे चोरी की वारदात से लोगो मे भय है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।