सरपंच के पद पर 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण, गांव में करवाए जाएंगे विकास कार्य

0
410

हनुमानगढ़। ग्राम पंचायत नाईवाला के सरपंच जुल्फकार अली के कार्यकाल का आज दूसरा वर्ष पूर्ण हो चुका है। इस दौरान गांव में करवाये गये विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि गांव में आगे भी इसी तरह विकास कार्य करवाए जाएंगे जिनमें मुख्यत: नहरी जल योजना का वाटर वक्र्स निर्माण करना, हॉस्पीटल के लिए भवन निर्माण करवाना जैसे अनेक कार्य हैं। उन्होनें बताया कि गांव में कई वर्षों से पक्की सड़कों के निर्माण नहीं हुआ था इससे आने जाने में ग्राामीणों से परेशानी का सामना करना पड़ता था इसलिए अपने अथक प्रयासों से पूरा करवाया। उन्होंने बताया कि वे गांव में विकास कार्य करवाने के लिए अपने भरपूर प्रयास जारी रखेंगे और गांव में विकास की गंगा बहाएंगे। इस दौरान ग्रामीणों का भी उन्हें भरपूर सहयोग व समर्थन मिल रहा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।