नहरों की साफ सफाई का काश्तकारों ने लिया जिम्मा

0
228

हनुमानगढ़। भाखड़ा की नहरों में गुरुवार देर शाम तक पानी आने की उम्मीद है। परंतु भाखड़ा की नहरों में गंदगी का आलम बना हुआ है। 1 एमओडी नहर की सफाई करने की जिम्मेवारी गांव गुरुसर मोडिया, भगवानगढ़, खोथावाली, जोड़की, नूरपुरा के जागरूक ग्रामीणों ने स्वयं अपने हाथों में ली है। पिछले 3 दिनों से जोड़कियां हेड से गुरुसर एमओडी तक की साफ सफाई की गई। 1 एमओडी के सदस्य सतपाल जांदू मक्कासर ने बताया कि नहर के दोनों तरफ के पटडो पर जमी 3-3 फुट मिटी के ढेर व पेड़ पौधों सहित नहर के बीच जमी मिटी, काई व पेड़ो की सफाई ग्रामीणों ने अपने खर्चे से ट्रेक्टर, जेसीबी, कसियो की सहायता से सफाई की। उन्होंने बताया कि विभाग की नहरों की सफाई के प्रति बेरुखी को देखते हुए टेल तक स्वच्छ पानी पहुचाने के उद्देश्य से नहर से लगते सभी गांवों के ग्रामीणों ने नहर की साफ सफाई करने की पहल की। उन्होंने बताया कि सिंचाई हेतु पानी अगर स्वच्छ पानी किसानों तक पहुंचेगा तो फसल भी अच्छी होगी और आमजन बीमारियों से भी दूर रहेंगे। उन्होंने कहा कि लगभग 4 दिन में 800 ग्रामीणों द्वारा 50 किलोमीटर तक नहर की साफ सफाई की। साफ सफाई के दौरान तपती गर्मी में सभी ग्रामीणों के लिये सतपाल जांदू द्वारा ठंडे और मीठे जल की छबील लगाई। गांव मक्कासर के ग्रामीणों ने नहर की साफ सफाई कर रहे समस्त काश्तकारों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनकी इस अनूठी पहल की सराहना की। इस मौके पर सुनील सरा, गुरलाल सिंह, संदीप सिंह, मलकीत सिंह, सतपाल सिंह, दौलतराम खोथ, जसवीर सिंह, गुरदास सिंह सहित अन्य काश्तकार मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।