काश्तकारो ने सौंपा कलक्टर को ज्ञापन

0
158
हनुमानगढ़।मुंडा माईनर जल उपयोक्ता संगठन द्वितीय 28 में गलत व विधि विरुद्ध बनायी गयी मतदाता सूची को संशोधित कर नाजायज बनाये गए वोटो को कटवाने की मांग को लेकर गुरुवार राष्ठीय किसान मोर्चा के बैनर तले काश्तकारों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में शामिल राष्ठीय किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट कुलदीप सिंह औलख ने बताया कि 03 अगस्त को चक 8, 9,10ए,10 बी,11,12 एम.डी. के चुनाव होने निश्चत हुये है। पूर्व में काश्तकारो द्वारा सहायक निर्वाचन रजिस्टरीकरण अधिकारी,सहायक अभियन्ता सर्वे सहित समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को नाजायज रूप से वोट बनाकर मतदाता सूची में जोड़े जाने के बारे मेंअवगत करवाया था जिसके बाद चुनाव स्थगित कर दिए गए परन्तु रसूखदार व प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा नाजायज रूप से बनाये गए वोटो को मतदाता सूची से हटाए बगैर ओर मतदाता सूची की बिना जांच व सर्वे किये बिना पुनः बी. के. 28 के चुनाव की  तिथि घोषित कर दी गयी है। औलख ने बताया कि यदि वर्तमान मतदाता सूची के अनुसार नाजायज रूप से बनाये गये वोटों से चुनाव करवाये जाते है तो मुण्डा माईनर जल उपयोक्ता संगठन चुनाव में लोकतन्त्र ही हत्या होगी.
उन्होंने बताया कि बी.के.के चुनावों में स्पष्ट नियम है कि पति या पत्नी के नाम जमीन होने पर दोनों के वोट होते है परन्तु बी.के. 28 की मतदाता सूची में जिन लोगों के पास जमीन नहीं है ओर जो उक्त चकों के काश्तकार नही है उन लोगों के नाजायज रूप से वोट बना दिये गये।ज्ञापन में मुण्डा माईनर जल उपयोक्ता संगठन द्वितीय 28 का दुबारा सर्वे कर नियमानुसार मतदाता सूची बनवाने तथा विधि विरूद्ध व नाजायज रूप से बनाये गये वोटों को मतदाता सूची से निरस्त किये जाने की मांग की गई है इस सम्बंध में जल्द ही कोई कार्यवाही न होने पर  राष्ट्रीय किसान मोर्चा द्वारा काश्तकारो के साथ आन्दोलन शुरू करने की चेतावनी दी गयी है। इस दौरान एडवोकेट कुलदीप सिंह औलख, हुकमाराम,गुरजंट सिंह,मेजर सिंह,पिंटू खालसा,बिंदर सिंह,काला सिंह,काका सिंह, गुरसेवक सिंह,दयाल सिंह आदि काश्तकार मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं