खिलाड़ियों का परिचय लेकर हरी झण्डी दिखाकर टीम को रवाना किया

316
हनुमानगढ़। 18 एसपीडी के सैनिक स्कूल आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ टाउन की भटनेर फुटबॉल क्लब की जूनियर व सीनियर टीम ने भाग लिया। टीम को नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल द्वारा खिलाड़ियों का परिचय लेकर हरी झण्डी दिखाकर टीम को रवाना किया। 18 एसपीडी कालीबंगा के सैनिक स्कूल के खेल मैदान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में जूनियर टीम का फाइनल मैच भटनेर फुटबॉल क्लब बनाम सैनिक स्कूल के मध्य खेला गया। खेल के अंतिम चरण तक रोमांच बना रहा। अंतिम में सैनिक स्कूल ने भटनेर फुटबॉल क्लब को 2-0 से हराकर जीत का खिताब अपने नाम किया। इसी तरह सीनियर फुटबॉल प्रतियोगिता में भटनेर फुटबॉल क्लब ने सैनिक स्कूल को 3-0 से हराकर जीत का खिताब अपने नाम किया। विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर प्रबंधक समिति के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर ओम प्रकाश स्वामी, गुलजार अहमद, योगेश स्वामी, स्वीता, सैनिक स्कूल के कोच जयप्रकाश, आनंद जोशी, निशार अहमद, कन्हैयालाल सैन सहित अन्य खेलप्रेमी मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।