जिला चिकित्सालय के डॉक्टरो की टीम को जटिल ऑपरेशन में मिली बडी कामयाबी,

ट्राईकोबेजोर नामक बीमारी से ग्रसित एक लडकी का नाजुक ऑरेशन कर उसे इस गंभीर बीमार से निजात दिलायी

0
451
दुर्लभ बीमारी को ठीक कर बालिका को दिलाई राहत
मुख्यमंत्री निशुल्क दव योेजना एवं मुख्यमंत्री निशुल्क जांच येजना के तहत इलाज निशुल्क किया गया हनुमानगढ। जिला चिकित्सालय हनुमानगढ की डॉक्टरो की एक टीम ने शुक्रवार को एक जटील ऑपरेशन करने में सफलता पाई है। जिला चिकित्सालय के सर्जरी विभाग की टीम ने ट्राईकोबेजोर नामक बीमारी से ग्रसित एक लडकी का नाजुक ऑरेशन कर उसे इस गंभीर बीमार से निजात दिलायी। पीएमओ डॉक्टर एमपी शर्मा का कहना है कि महिला शारीरिक रूप से काफी कमजोर थी। इसके साथ उसके पैरो में सूजन थी। मरीज के रक्त में भी न्यूनता थी। लिहाजा ऐसी परिस्थिति में ऑपरेशन करना काफी चुनौती पूर्ण था। इसलिए ऑपरेशन से पूर्व चिकित्सालय की ओर से ही मरीज को 05 यूनिट ब्लड दिया गया। साथ ही उसे प्रोटीन एल्बूमिन एव अन्य जरूरी दवाऐं दी गई। जिनका कुल अनुमानित खर्च 50,000 रू के करीब था। मरीज की समस्त जांच व दवाइयो का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया गया। उसका समस्त इलाज मुख्यमंत्री निशुल्क दव योेजना एवं मुख्यमंत्री निशुल्क जांच येजना के अन्तर्गत हुआ। इलाज के बाद युवती और उसके परिवारजनों चिकित्सको की पूरी टीम का आभार जताया। युवती की मॉ ने कहा कि आज मुझे यकिन हो गया कि कि हमारे चिकित्सालय में भगवान बसता हैै। जिन्होंने इस चिकित्सको के रूप में आकर मेरी बेटी की जान बचाई है।
ऑपरेशन से पूर्व मरीज को किया मानसिक रूप से तैयार- जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्री एमपी शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन में कोई चूक ना हो इसकेे लिए युवती को इस जटील ऑपरेशन से पहले मानसिक रूप से मजबूत करना बहुत जरूरी था। इसलिए हमारी टीम द्वारा ऑपरेशन पूर्व मरीज को पूरी तैयारी व सावधानी के साथ काउंसलिग दी गई। ताकि युवती ऑपरेेशन के लिए पूरी तरह से तैयार हो सके।

इन चिकित्सको की मेहनत लाई रंग- ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए जिला चिकित्सालय द्वारा डॉक्टरो की एक टीम तैयार की गई। जिसमें प्रमुख विशेषज्ञ सर्जन, डॉ. एम. पी. शर्मा, कनिष्ठ विशेषज्ञ सर्जन डॉ विजय शर्मा, चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक खाती, चिकित्सा अधिकरी निश्चेतक डॉ तज्ञा, चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधीर, मेल नर्स प्रथम श्री जगन अरोडा, मेल नर्स प्रथम श्रीसरजीत कुमार, नर्स प्रथम श्रीमती बरजिन्द्र कौर एवं हेल्पर विकास कुमार शामिल थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।