चार माह तक भटनेर नगरी में गुजेगे भगवान महावीर स्वामी के उपदेश

0
661

-चार्तुमास के दौरान महासाध्वी जी का हनुमानगढ़ में प्रवेश
हनुमानगढ़।
 महासाध्वी श्री सुवृत प्रभा जी महाराज ठाने 4 का शुक्रवार सुबह 7.00 बजे स्थानीय एसएस जैन सभा नजदीक किला गेट हनुमानगढ़ टाउन पर प्रवेश हुआ। प्रवेश के समय अनेक भक्तजन उपस्थित थे। उक्त प्रवेश समय पर महाराजा श्री जी ने कहा कि चार माह चतुर्मास तक हम यहां पर रहकर भगवान महावीर स्वामी के उपदेश जन जन तक देंगे। इस समय संपूर्ण विश्व भगवान महावीर स्वामी के दिए गए उपदेश, अहिंसा परमोधर्म एवं जियो एवं जीने दो के मार्ग पर चल रहा है । अध्‍यक्ष प्रवीण दुग्गड़ ने बताया महाराज श्री प्रतिदिन सुबह 8.15 बजे से 9.15 बजे तक अपने मुखाबिन्‍द् से प्रवचन करेगे। प्रवेश समय पर संरक्षक प्रदीप जैन बेंगलोर, प्रधान प्रवीण दुग्गल, उपप्रधान ज्ञानचन्‍द कोहाड़, सचिव जिनेंद्र जैन बेबी, कोषाध्यक्ष पवन जैन पम्मी, सह सचिव राकेश गोठी, धनराज बाबेल, जयपाल जैन, पदम जैन, रमेश गोठी, विवेक चौधरी, बाबू चौधरी, नेमचंद गोठी, देवेंद्र तातंेड़,विनोद चौधरी, जैकी तातेड़, पारस जैन, मोहित तातेड़, कीर्ति तातेड़, विवेक चौधरी, भगवानदास बंसल, बाबूलाल सिरसा वाला, सुभाष सिंह, भीखाराम, लालचंद चौधरी, नरेश परामचा, उत्तम चौधरी, प्रकाश जैन, पुरुषोत्तम जैन, ई ओ साहब इत्यादि जन समूह में उपस्थित थे। इस मौके पर मोक्ष जैन, चंचल, सुमन चौधरी,रानो तातेड़, करिश्‍मा एवं डॉ पुनीत जैन द्वारा भजन प्रस्तुत किए गयें। मंच का संचालन सचिव जिनेंद्र जैन बेबी ने किया । मंगलम प्रवेश के पश्चात सभी के लिए जैन समाज की ओर से जलपान की व्यवस्था की गई ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।